पवन सिंह के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव बोले- शेर अकेले मैदान में है

बिहार के भोजपुरी गायक पवन सिंह के समर्थन में आए खेसारी लाल यादवपवन सिंह के समर्थन में कहा अकेले शेर मैदान में है जरूरत नहीं है किसी कीराजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं हैबीजेपी पार्टी से उन्हें निष्कासित करने पर कहा पवन सिंह शेर है और अकेले चुनाव जीतेगापवन सिंह के समर्थन में मैं भी करक

पवन सिंह के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव बोले- शेर अकेले मैदान में है
पटना. बिहार की काराकाट लोकसभा सीट इस बार काफी हॉट सीट मानी जा रही है. दरअसल काराकाट लोकसभा सीट से इस बार भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह भी चुनावी मैदान में लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं अब भोजपुरी सिनेमा के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के समर्थन में आ गए हैं. खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कहा कि शेर अकेले मैदान में है, उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि राजनीति दल का सहारा वहीं लोग लेते हैं जो कमजोर होते हैं पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है. वहीं बीजेपी से उन्हें निष्कासित करने के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह शेर हैं और वह अकेले चुनाव जीतेंगे. पवन सिंह के समर्थन में मैं भी काराकाट जाऊंगा. रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा. ‘बिहार के शेर हैं पवन सिंह’ बता दें, बिहार के काराकाट सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गयी है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा आमने-सामने है पवन सिंह निर्दलीय मैदान में है. वहीं एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से ताल ठोक रहे हैं. पवन सिंह के समर्थन में भोजपुरी के कई बड़े कलाकार लगातार पहुंच रहे है. भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल ने कहा कि कलाकार का रोज लहर होता है. पवन सिंह के अकेले चुनाव लड़ने पर खेसारी ने कहा कि पूरे बिहार की जनता उसके साथ है और बिहार के वह शेर हैं बिहार के राजा हैं वह जीतेंगे, खेसारी का पूरा समर्थन है. पवन सिंह ने भोजपुरी को बहुत कुछ दिया खेसारी लाल यादव ने कहा कि जहां कलाकार की बात आती है पवन सिंह ने भोजपुरी को बहुत कुछ दिया है हमारा पूरा सहयोग उनका उनके साथ रहेगा और सम्मान भी रहेगा. बीजेपी पार्टी से निकल जाने पर खेसारी ने कहा कलाकार के लिए कोई पार्टी मायने नहीं रखता है किसी पार्टी के भर से वह नहीं थे बिहार का शेर है वह अकेला ही सबके लिए काफी है. खेसारी ने कहा कि भोजपुरी भाषा में हम सब एक ही है. चुनाव के माहौल में कुछ लोगों ने बदलने की कोशिश की है लेकिन भाषा कभी नहीं बदलती है. बोलने वाले आप ही और हम हैं. पूरा बिहार पवन सिंह के साथ है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह अकेले नहीं है. पूरा समाज उनके साथ है. पूरा बिहार उनके साथ है. भाषा के लिए उन्होंने बहुत काम किया है. पवन सिंह बिहार का बेटा है, नेता और बेटा में फर्क होता है और बिल्कुल पवन सिंह को जितना है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार में जाने पर कहा कि उनका अपना सम्मान है लेकिन कौन भारी पड़ेगा और कौन कमजोर पड़ेगा यह रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा. ;लेकिन, पवन सिंह को जितना है यह तय है. Tags: Bihar News, Khesari lal yadav, Loksabha Election 2024, Pawan singh, Rohtas NagarFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed