मौसम: पूर्वोत्तर के बाद अब बिहार में देखने को मिल सकता है बारिश का कहर

असम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश के कहर के बाद अब बिहार में भी बारिश तबाही मचा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम: पूर्वोत्तर के बाद अब बिहार में देखने को मिल सकता है बारिश का कहर
नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 29 जून को बिहार, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल के तटों के साथ-साथ लगे अरब सागर में तेज हवाएं (हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है. दक्षिण पश्चिम अरब सागर और उससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में 50-60 किमी. प्रति घंटे से लेकर 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी श्रीलंका तट से लगे समुद्र में 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को इन समुद्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्से और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. जबकि अगले 48 घंटों (30 जून और 01 जुलाई के बीच) के दौरान अरब सागर और गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. Weather Update: दिल्‍ली में मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, इन राज्‍यों में अगले कुछ दिन होगी बारिश मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक (3.0 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) देखा गया है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे (-5.1 डिग्री सेल्सियस ) है. जबकि राजस्थान के गंगानगर में अधिकतम अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam Flood, India Meteorological Department, Monsoon UpdateFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 05:54 IST