Jamnagar South Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंगक्या आप-कांग्रेस लगा पाएंगे बीजेपी के गढ़ में सेंध

Jamnagar South Assembly Election Result 2022: जाम नगर दक्षिण विधानसभा सीट (Jamnagar South Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था.

Jamnagar South Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंगक्या आप-कांग्रेस लगा पाएंगे बीजेपी के गढ़ में सेंध
Jamnagar South Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जाम नगर दक्षिण सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. जाम नगर दक्षिण विधानसभा सीट (Jamnagar South Assembly Seat) बीजेपी का पुराना गढ़ है. जाम नगर ज‍िले (Jamnagar District) और जाम नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जाम नगर दक्षिण की विधानसभा सीट पर 32 सालों से बीजेपी का वर्चस्व कायम है. कांग्रेस ने इस सीट पर आखिरी बार 1980 का चुनाव जीता था. उसके बाद से कांग्रेस पार्टी इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल पाई है. 2022 विधानसभा चुनाव में जाम नगर दक्षिण की सीट पर बीजेपी ने दिव्येशभाई अकबरी (Divyeshbhai Akbari) पर दांव खेला है. तो वहीं कांग्रेस ने मनोज कैथिरिया (Manoj Kaithiriya) और आम आदमी पार्टी ने व‍िशाल त्‍यागी (Vishal Tyagi) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस को मिली है लगातार शिकस्त- 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रणछोड़भाई चनाभाई फलदू ने जीत का परचम लहराया था. रणछोड़भाई को कुल 71,718 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक लाल को मात्र 55,369 वोट ही मिले थे. इस सीट पर हार-जीत में 16,349 वोटों का अंतर था. 2012 के चुनावों में बीजेपी की वसुबेन नरेंद्रभाई त्रिवेदी ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था. इस सीट पर कुल 2 लाख से अधिक मतदाता हैं- जाम नगर दक्षिण विधानसभा सीट पर कुल 230740 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 113405 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 117325 है. इस सीट पर अन्य लिंग के मतदाताओं की संख्या 10 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:50 IST