MPTET: शिक्षक पात्रता परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को मिला एक और मौका डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख बढ़ी

Teachers Recruitment Counselling: स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है. पहले दस्तावेज अपलोड करने की तारीख 16 अक्टूबर तय की गई थी.

MPTET: शिक्षक पात्रता परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को मिला एक और मौका डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख बढ़ी
भोपाल. मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय में डाक्यूमेंट्स अपलोड कराने की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर दस्तावेजों को अपलोड करा सकेंगे. मेरिट में नहीं आने वाले प्रतिक्षा सूची में रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए मौका मिल रहा है. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है. पहले दस्तावेज अपलोड करने की तारीख 16 अक्टूबर तय की गई थी. लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अभय वर्मा ने आदेश जारी किया है, जिसमें दस्तावेजों के अपलोड करने की तारीख 16 से बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई है. अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल http://trc. mponline. gov. in पर अपने दस्तावेज अपलोड करा सकेंगे. आदेश में कहा गया है ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 30 दिसंबर 2019 के विज्ञापन के आधार पर दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था. मेरिट कम होने पर नियुक्तियां नहीं मिल सकी थी, उन सभी अभ्यर्थियों को अब दोबारा दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई शुरू मध्यप्रदेश में अब शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों की दूसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग में खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के 10,604 पदों पर भर्ती होगी. उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 4075 पद और माध्यमिक शिक्षकों के लिए 6539 पदों का रोस्टर जारी किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय में पदों की संख्या को शून्य घोषित किया है, तो वही जनजातीय विभाग में सामाजिक विज्ञान के 58 विज्ञान के 17और हिंदी सिर्फ 13 पदों पर रोस्टर जारी किया है. लंबे इंतजार के बाद हो रही शिक्षकों की दूसरी काउंसलिंग मध्यप्रदेश में साल 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी. 2 से 3 साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दी गई थी. पहले चरण की काउंसलिंग में ही शिक्षकों को स्कूलों में जॉइनिंग दी गई थी. वेटिंग में चल रहे अभ्यर्थी लगातार दूसरे चरण की काउंसलिंग की मांग कर रहे थे. 5 साल के इंतज़ार के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhopal news, Government teacher job, Madhyapradesh news, Teacher Eligibility Test, Teacher jobFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:41 IST