ये पॉलिटिक्स का समय नहीं कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव

Kanchenjunga Express Accident:

ये पॉलिटिक्स का समय नहीं कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव
दार्जिलिंग. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे और फिर अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, हादसे की जांच की जाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी कि वो जल्द से जल्द ठीक हों. इस हादसे की जांच कराई जाएगी, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ है और रिस्टोरेशन पर हमारा पूरा फोकस है. हादसे की वजह को जानने की कोशिश की जाएगी और इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि इस तरह का हादसा फिर से न हो. उन्होंने कहा कि ये पॉलिटिक्स का समय नहीं है. इस वक्त रेस्क्यू और रेल ट्रैफिक को बहाल करने पर पूरा फोकस होना चाहिए. पैसेंजर्स सेफ्टी पर पूरा फोकस है. हादसे को लेकर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा, उसके पहले कुछ भी कहना गलत होगा. आपको बताते चलें, इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे मालगाड़ी की टक्कर के वजह से रेल हादसा हुआ. इस हादसे में लगभग 15 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. दरअसल, रंगापानी स्टेशन के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ. Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railways, West bengalFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 18:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed