प्रेमिका को भगाकर ले गया प्रेमी वनकर्मियों को पुलिसकर्मी समझकर मारे डर के नहर में कूद पड़ा मौत

Bikaner Crime Story: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक युवक ने पुलिस के डर के कारण गफलत में इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) में छलांग लगा दी. यह युवक हाल में अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगाकर लाया था. वह प्रेमिका को नहर के पास ले जा रहा था. लेकिन वहां वर्दी में वनकर्मी गश्त कर रहे थे. युवक ने सोचा पुलिस आ गई तो उसने प्रेमिका को वहीं छोड़कर खुद डर के मारे नहर में छलांग दी. डूबने से युवक की मौत हो गई.

प्रेमिका को भगाकर ले गया प्रेमी वनकर्मियों को पुलिसकर्मी समझकर मारे डर के नहर में कूद पड़ा मौत
हाइलाइट्सबीकानेर के खाजूवाला इलाके की घटनानहर में कूदे युवक का दो दिन बाद मिला शव युवक के खिलाफ लड़की के परिजनों ने दर्ज करा रखा है केस बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां एक युवक नाबालिग लड़की (Minor girl) को भगाकर ले गया. वह लड़की को लेकर जा रहा था तो उसे वर्दी में वन विभाग के कर्मचारी दिखे. युवक ने उनकी वर्दी देखकर समझा कि पुलिस वाले आ गए. यह सोचकर उसने आनन-फानन में पास में स्थित नहर में छलांग (Jumped into canal) लगा दी. वनकर्मी दौड़कर नहर तक पहुंचे लेकिन उनको वह युवक नहीं मिला. युवक की नहर में डूब जाने से मौत हो गई. दो दिन बाद सोमवार को युवक का शव नहर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार युवक राजकुमार जाट बीकानेर के महाजन थाना इलाके के रामसरा गांव का रहने वाला था. वह हाल ही में जैतसर थाना इलाके के एक गांव से नाबालिग लड़की को पिकअप गाड़ी से भगाकर ले गया था. तीन दिन पहले राजकुमार और नाबालिग लड़की पिकअप में इंदिरा गांधी नहर की RD 675 के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां वन विभाग कर्मचारी वर्दी में गश्त कर रहे थे.खाकी वर्दी पहने इन वनकर्मियों को देखकर राजकुमार ने उनको पुलिसकर्मी समझ लिया. इससे वह घबरा गया. एसडीआरएफ की टीम दो दिन तक युवक को तलाशती रही राजकुमार मारे डर के लड़की और पिकअप को वहीं छोड़कर नहर में कूद गया. उसे नहर में कूदता देखकर वनकर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और लड़की को उसके बारे में पूछा. लड़की ने पूरी बात बताई तो वनकर्मियों ने राजकुमार को बचाने का प्रयास किया लेकिन वो नजर नहीं आया. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को अपने संरक्षण में ले लिया और एसडीआरएफ को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम दो दिन तक उसकी तलाश करती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. अमरपुरा के पास राजकुमार का शव तैरता हुआ मिला सोमवार को छत्तरगढ़ इलाके में स्थित इंदिरा गांधी नहर के RD770 अमरपुरा के पास राजकुमार का शव तैरता हुआ मिला. इस पर उसे बाहर निकाला गया. इसकी सूचना पर थानाधिकारी जयकुमार भादू भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद महाजन पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने राजकुमार के खिलाफ जैतसर थाने में नाबालिग को भगाने का मामला भी दर्ज करवा रखा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bikaner news, Crime News, Love affair, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 14:51 IST