UPPSC PCS 2024: DSP SDM बनने के लिए लाखों की लाइन एक पद पर कितने दावेदार
UPPSC PCS 2024: DSP SDM बनने के लिए लाखों की लाइन एक पद पर कितने दावेदार
UPPSC PCS 2024: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा कब होगी. इसकी नई डेट जल्द ही घोषित की जाएगी. इससे पहले यह जान लीजिए कि एक पद के लिए कितने दावेदार है?
UPPSC PCS 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि यूपीपीएससी (UPPSC) की पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा (PCS 2024) स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. जल्द ही इसकी नई डेट घोषित की जाएगी. आपको बता दें कि पीसीएस की परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन आए हैं ऐसे में इस परीक्षा का इंतजार लाखों लोगों को है. पीसीएस परीक्षा के माध्यम से डीएसपी एसडीएम और बीडीओ जैसे पदों पर भर्तियां होती हैं. आइए समझते हैं कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए कितनी लंबी लाइन है और एक पद पर कितने दावेदार हैं…
220 पदों पर होनी है वैकेंसी
UPPSC ने PCS-2024 के लिए कुल 220 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हुई थी. ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी थी. यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे. इसके बाद उम्मीदवारों को 9 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन या सुधार करने का अवसर दिया गया था.
कब कब स्थगित हुई परीक्षा
साल 2024 में होने वाली यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पहले 17 मार्च को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन जून को कैलेंडर जारी किया था जिसमें पीसीएस परीक्षा की तारीख 27 अक्टूबर को घोषित की गई थी अब एक बार फिर पीसीएस परीक्षा स्थगित कर दी गई है बताया जा रहा है कि अब आयोग यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित कर सकता है.
एक पद पर कितने दावेदार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)की की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024, को आमतौर पर PCS-2024 के नाम से जाना जाता है. इसके माध्यम से 220 पद भरे जाने हैं. जिसके लिए कुल 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. इस तरह PCS-2024 के एक पद पर 2,611 से अधिक दावेदार हैं.
कब कितने आए आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)की PCS-2023 परीक्षा में 254 पदों के लिए 5,65,459 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि PCS-2020 में 487 पदों के लिए लगभग 5.95 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया. वहीं, PCS-2021 में 627 पदों के लिए रिकॉर्ड 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसी तरह, PCS-2019 में 453 पदों के लिए 5,44,664 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, और PCS-2018 में 976 पदों के लिए 6,35,844 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
Tags: UPPSC, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 09:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed