मां को मना किया था मत जाओ हाथरस सिसकते हुए बेटा बोला एंबुलेंस से लाना पड़

Hathras Satsang Stampede Incident Update: नोएडा के दादरी की रहने वाली अनीता के बेटे सचिन ने बताया कि जिस दिन ये हादसा हुआ. उससे एक दिन पहले मेरी मां गईं हैं. हमने दूरी की वजह से कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. वहां किसी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी ने हमारी सहायता नहीं की.

मां को मना किया था मत जाओ हाथरस सिसकते हुए बेटा बोला एंबुलेंस से लाना पड़
सुमित राजपूत/नोएडा: हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ में ग्रेटर नोएडा के दादरी में रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जबकि दो घायल महिलाओं को बुधवार शाम करीब पांच बजे सेक्टर-39 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन दो महिलाओं को भर्ती कराया गया है, उनका नाम अनीता और बबीता है. दोनों महिलाओं को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल लाया गया है. वहीं मरने वाली महिला का नाम प्रेमवती पत्नी दलबीर सिंह है. डॉक्टरों ने इलाज से पहले दोनों महिलाओं के रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड जांच, एक्सरे, ईसीजी जांच की जो सामान्य है. दोनों महिलाओं को इमरजेंसी में बने आईसीयू-3 में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बीते मंगलवार को हाथरस में हुई घटना की ग्रेटर नोएडा के दादरी निवासी प्रेमवती समेत बबीता, और अनीता भी चपेट में आ गई. इसके कारण करीब 70 वर्षीय प्रेमवती की मौके पर ही मौत हो गई और अनीता 50 वर्षीय और बबीता 30 वर्षीय की हालत गंभीर है. किसी तरह उनके परिजनों ने वहां से निकालकर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. परिजनों ने जाने से किया था मना दादरी की रहने वाली अनीता के बेटे सचिन ने बताया कि जिस दिन ये हादसा हुआ. उससे एक दिन पहले मेरी मां गईं हैं. हमने दूरी की वजह से कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. वहां किसी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी ने हमारी सहायता नहीं की. खुद की एम्बुलेंस कर हम अपने मरीज को लाए हैं. वहीं, जिनकी मृत्यु हुई उनकी डेडबॉडी भी दादरी लाई गई और उनका दाह संस्कार किया गया. उनकी मां अनीता कई सालों से वहां आती जाती रही हैं. अनीता के साथ बबिता दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है. Tags: Greater noida news, Hathras Case, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed