कैसे पूरा होगा सस्ते लोन का सपना कमाई के लिए 3 कंपनियों ने बढ़ा दी महंगाई!
कैसे पूरा होगा सस्ते लोन का सपना कमाई के लिए 3 कंपनियों ने बढ़ा दी महंगाई!
Inflation Rise : एक तरफ देश के लाखों लोग लोन सस्ता होने की उम्मीद में आरबीआई पर नजरें गड़ाए बैठे हैं तो दूसरी ओर तीन कंपनियों ने अपनी कमाई बढ़ाने के चक्कर में इन उम्मीदों को झटका दे दिया. इन कंपनियों के एक फैसले महंगाई की दर फिर से बढ़ने वाली है और आरबीआई ब्याज दर घटाने से हाथ खींच सकता है.
हाइलाइट्स जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शुल्क दर में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई. इससे वित्त वर्ष 2024-25 में मुख्य महंगाई दर 0.20 प्रतिशत बढ़ सकती है. कोर महंगाई का अनुमान 3.6 प्रतिशत औसत से संशोधित कर 3.8 प्रतिशत कर दिया है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक करीब 2 साल से इस इंतजार में है कि कब खुदरा महंगाई 4 फीसदी से नीचे पहुंचे और वह रेपो रेट में कटौती करे. लोन लेने वालों को भी 2 साल से ब्याज दरें घटने का इंतजार है. उम्मीद थी कि अगस्त में होने वाली एमपीसी बैठक में आरबीआई ब्याज दरें घटा दे, क्योंकि खुदरा महंगाई फिलहाल काबू में दिख रही थी. लेकिन, अपनी कमाई बढ़ाने के चक्कर में तीन कंपनियों ने फिर महंगाई को बढ़ावा दे दिया है. विदेशी ब्रोकरेज कंपनी डॉयचे बैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. उसका कहना है कि जुलाई से ही महंगाई का असर दिखना शुरू हो जाएगा.
डॉयचे बैंक ने कहा, देश की शीर्ष तीन दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शुल्क दर में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करने से वित्त वर्ष 2024-25 में मुख्य महंगाई दर 0.20 प्रतिशत बढ़ सकती है. इसके साथ ही डॉयचे बैंक के विश्लेषकों ने मूल (कोर) मुद्रास्फीति को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 3.8 प्रतिशत कर दिया है. मूल मुद्रास्फीति में खाद्य और ईंधन का प्रभाव शामिल नहीं होता.
ये भी पढ़ें – भारत की जान हैं ये 18 राज्य! इनसे ही मिलता है 90 फीसदी पैसा, रेटिंग एजेंसी ने कहा- इस साल और बढ़ेगी कमाई
आसमान से भी आई बुरी खबर
विश्लेषकों ने कहा कि दरों में वृद्धि के अलावा, कमजोर मानसूनी बारिश भी एक अन्य कारक है जो महंगाई बढ़ाने में योगदान दे सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार शुल्क दरों में वृद्धि का असर जुलाई से दिखना शुरू होगा और इस बढ़ोतरी से मासिक आधार पर कोर महंगाई में 0.85 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी.
बढ़ा दी महंगाई की दर
उन्होंने कहा, कुल मिलाकर, दूरसंचार शुल्क दरें बढ़ने के कारण चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मूल मुद्रास्फीति में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. इसको देखते हुए हमने अपने चालू वित्त वर्ष के मूल मुद्रास्फीति के अनुमान को पहले के 3.6 प्रतिशत औसत से संशोधित कर 3.8 प्रतिशत कर दिया है. दूरसंचार कंपनियों ने ढाई साल के अंतराल के बाद 20 प्रतिशत से अधिक मूल्य वृद्धि की घोषणा की है.
जून में कितनी रहेगी महंगाई
रिपोर्ट में कहा गया है कि जून माह में कोर महंगाई दर 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो मई माह की तुलना में 0.13 प्रतिशत अधिक होगी. इसमें कहा गया है कि खुदरा मुद्रास्फीति जून में 4.96 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो मई में 4.75 प्रतिशत थी. यानी एक बार फिर यह 5 फीसदी के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि अगस्त की एमपीसी बैठक में भी आरबीआई ब्याज दरें घटाने के फैसले पीछे हट सकता है.
Tags: Bharti Airtel Ltd, Business news, Jio mobile, Rbi policyFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 11:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed