रोल बैक का कोई सवाल नहीं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है: सेना प्रमुख

अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि रोल बैक का कोई सवाल नहीं है. यह योजना युवाओं के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर है, इसे कई लाभों के साथ उनकी भलाई के लिए बनाया गया है और युवाओं से अपील है कि वे योजना के विवरण को बारीकी से देखें.

रोल बैक का कोई सवाल नहीं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है: सेना प्रमुख
नई दिल्‍ली. अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि रोल बैक का कोई सवाल नहीं है. यह योजना युवाओं के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर है, इसे कई लाभों के साथ उनकी भलाई के लिए बनाया गया है और युवाओं से अपील है कि वे योजना के विवरण को बारीकी से देखें. अफवाहों से दूर रहें. CNN NEWS18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा कि युवाओं को देश के लिए और समाज के लिए कुछ करने का सुनहरा अवसर इस योजना के जरिए मिल रहा है. इसमें आकर्षक सैलेरी दी जाएगी और चार साल के बाद सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा. योजना के तहत उन्‍हें वे सभी एलाउंसेस दिए जाएंगे जो सेना के जवानों के दिए जाते रहे हैं. वहीं जवानों की तरह ही उन्‍हें चोट लगने या मृत्‍यु हो जाने की स्थिति में उन्‍हें कंपनसेशन दिया जाएगा. जनरल मनोज पांडे ने कहा कि यह योजना मंत्रालयों और सरकारों द्वारा घोषणा पोस्‍ट एक विचार नहीं है. यह सब अधिसूचना मुद्दों में उल्लेख किया गया है और युवाओं को इसका बारीकी से अध्‍ययन किया जाना चाहिए. एक युवा जो चार सालों तक सेना में और सेना के साथ रहेगा उसमें अनुशासन और अन्‍य गुण शामिल हो जाएगे. चार साल बाद जब वे सेना से समाज में लौटेंगे तो उनके पास सेना के अनुभव की पूंजी भी होगी और समाज उन्‍हें गर्व भरी नजरों से देखेंगा. उनके लिए रोजगार के कई अवसर होंगे. अब युवाओं का यकीन हो रहा है और विरोध खत्म हो रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 17:22 IST