भारत-इंडोनेशिया संबंधों का नया दौर: सांस्कृतिक रिश्तों से रणनीतिक साझेदारी तक
भारत-इंडोनेशिया संबंधों में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो की गणतंत्र दिवस यात्रा से नई साझेदारी की उम्मीद है. भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापार $26.69 बिलियन तक पहुंचा. सुबियंतो की भारत यात्रा के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल और सबांग पोर्ट पर चर्चा की उम्मीद है.
