PHOTOS: बर्फ भी नहीं रोक पाएगी रास्ता बॉर्डर पर अब मिनटों में पहुंचेंगे टैंक

Udhampur Srinagar Baramulla Rail Link: भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में अपनी ताकत को कई गुना बढ़ा दिया है. 16 दिसंबर 2025 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. सेना ने पहली बार मिलिट्री स्पेशल ट्रेन (Military Special Train) के जरिए जम्मू से कश्मीर तक टैंक और तोपें पहुंचाई हैं. यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी कामयाबी है. अब तक सड़कों के जरिए भारी सामान ले जाने में काफी वक्त लगता था और मौसम की मार भी झेलनी पड़ती थी. लेकिन अब ट्रेन ने इस काम को आसान कर दिया है. यह कदम उत्तरी सीमाओं (Northern Borders) के पार दुश्मनों के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. इस ऑपरेशन में रेलवे और सेना ने मिलकर काम किया. इससे सेना की लॉजिस्टिक क्षमता और ऑपरेशनल तैयारी (Operational Readiness) को नई धार मिली है.

PHOTOS: बर्फ भी नहीं रोक पाएगी रास्ता बॉर्डर पर अब मिनटों में पहुंचेंगे टैंक