स्कूल में अचानक पहुंचे राज्यपाल दिखा कुछ ऐसा कि रूमाल से ढकना पड़ा मुंह

हर‍ियाणा में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल इसल‍िए खोले गए थे क‍ि इनमें पढ़ने वाले बच्‍चों को प्राइवेट स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के समकक्ष खड़ा क‍िया जा सके लेकिन हाल ही में हर‍ियाणा के राज्‍यपाल प्रोफेसर असीम घोष के औचक निरीक्षण ने इनकी पोल खोलकर रख दी है. इतना ही नहीं, उन्‍हें न‍िरीक्षण के दौरान नाक और मुंह को रुमाल से भी ढकना पड़ा.

स्कूल में अचानक पहुंचे राज्यपाल दिखा कुछ ऐसा कि रूमाल से ढकना पड़ा मुंह