6 रातों से सीमा पर पाक कर रहा ठायं-ठांय हमले को भांप रहा या कोई नई साजिश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमलों के बाद से पाकिस्तानी आर्मी का नापाक हरकत सामने आ रहा है. सीमा पार से लगातार छठवें दिन भी गोलीबारी हो रही है. भारतीय सेनाओं ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. मगर, सवाल खड़ा होता है कि क्या पाकिस्तान भारत के हमले के डर से चेक करने के लिए फायरिंग कर रहा है या फिर किसी नापाक साजिश में.
