Toyota लाने जा रहा खास EV सोलर पैनल्स से लैस होगी BZ4X! जानें कार की हर एक डिटेल

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टोयोटा अपने पैर जमाने को बेताब दिख रहा है. ऐसे में अब जल्द ही भारतीय बाजार में टोयोटा की BZ4X कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च होने जा रही है. इस कार को लेकर चर्चा है कि ये सोलर पैनल से लैस होगी जो इसको बाकि EV से अलग मुकाम पर लाकर खड़ा करेगी.

Toyota लाने जा रहा खास EV सोलर पैनल्स से लैस होगी BZ4X! जानें कार की हर एक डिटेल
हाइलाइट्सटोयोटा की EV को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि ये इसी साल लॉन्च की जाएगी. लंबे समय से टोयोटा की रिसर्च टीम इस गाड़ी पर काम कर रही थी.टोयोटा BZ4X के साथ ही हैचबैक EV के मॉडल पर भी कर रही है. नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारों की रेस में अब टोयटा भी अपने पैर रखने जा रहा है. इंडिया में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के बाद अब दुनियाभर की कार मैन्यूफैक्चिरिंग कंपनियों का ध्यान इस तरफ खींचा है. महिंद्रा और टाटा के बाद अब टोयोटा भी इस बाजार में अपने पैर जमाने के लिए सामने आया है. महिंद्रा एक्सयूवी 400 और टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के जल्द ही बाजार में दस्तक देने की बात के बाद अब खबर है कि टोयोटा भी इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी BZ4X लॉन्च करने की तैयारी में है. ये टोयोटा की पहली मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. हालांकि इस संबंध में टोयोटा ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लॉन्च की जा रही गाड़ियों में फीचर्स भी एक से बढ़कर एक दिए जा रहे हैं, साथ ही अब तक सबसे बड़ी चुनौती जो इस सेग्मेंट के सामने थी उस से भी व्हीकल मैन्यूफैचरर्स ने पार पा ली है. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों के सामने रेंज एक बड़ी समस्या था जो अब नई लॉन्च होने वाली कारों में नहीं होगी. टोयोटा की BZ4X भी खासी बैट्री रेंज के साथ बाजार में आएगी. वहीं सोलर पैनल चार्जिंग को लेकर भी इस गाड़ी की चर्चा है, हालांकि इस बात की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन भविष्य को देखते हुए टोयोटा लंबे समय से इस पर काम कर रहा है. जानकारों के अनुसार भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 35 लाख से 40 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है लेकिन अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं होगी टोयोटा BZ4X. (फाइल फोटो) 30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज जानकारी के अनुसार BZ4X फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी और इसे 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा. कंपनी इसमें 71.4 किलोवॉट का बड़ा बैट्री पैक लगाने जा रही है जिसके चलते एक फुल चार्ज पर गाड़ी की करीब 450 किमी. की रेंज होगी. BZ4X की इलेक्ट्रिक मोटर 240 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करेगी. वहीं 265 एनएम का टॉर्क भी जनरेट करेगी. ये भी पढ़ेंः World EV day: क्यों समय की मांग है इलेक्ट्रिक व्हीकल चंद सैकेंड और 100 किमी.प्रति घंटा इस कार में पावर बूस्ट मोड भी दिया जाएगा जो 218 हॉर्सपावर के साथ ही 336 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा. BZ4X 0-100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड केवल 7.7 सैकेंड में पकड़ लेगी. रफ्तार के साथ ही गाड़ी की रोड प्रेजेंस और ग्रिप पर भी टोयोटा खास काम करने के लिए जाना जाता है और इस कार में भी वैसा ही देखने को मिलेगा. ये भी पढ़ेंः भारत में 168% ज्यादा बिके इलेक्ट्रिकल व्हीकल, चीन साल 2023 तक हो सकता है वर्ल्ड लीडर सोलर चार्जिंग सूत्रों के अनुसार BZ4X को लेकर टोयोटा काफी गंभीर है और आने वाले समय को देखते हुए इसे सोलर पैनल से लैस भी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस कार के साथ टोयोटा लगातार सोलर पैनल्स की टैस्टिंग भी कर रहा है. जिससे कार को चार्ज करने की समस्या से भी लोगों को निजात मिल सके. वही इसके फीचर्स की बात की जाए तो फिलहाल टोयोटा ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार में सभी ऐसे फीचर्स तो मौजूद होंगे ही जो इन दिनों अन्य ब्रांड की गाड़ियों में देखने को मिल रहे हैं, इसके साथी ये माना जा रहा है कि टोयोटा इस कार के साथ फ्यूचरिस्टिक फीचर्स का एक्सपेरिंमेंट भी करने जा रहा है. उदाहरण के लिए फुली वॉयस कमांड बेस्ड ओएस और फोर व्हील स्लाइड इसके फीचर्स में हो सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, ToyotaFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 16:43 IST