शिवसेना संकट: दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Shiv Sena Crisis: महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार संकट से जूझ रही है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उसके कई विधायकों ने विद्रोह कर दिया है और वे वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं.

शिवसेना संकट: दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले देवेंद्र फडणवीस
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. फडणवीस की भाजपा आलाकमान से यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार संकट में घिरी है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उसके कई विधायकों ने विद्रोह कर दिया है और वे वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करीब डेढ़ घंटे तक गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान वहां वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी भी मौजूद थे. कानूनी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री को सिलसिलेवार तरीके से यह बताया गया कि राज्य में राजनीतिक हालात को देखते हुए क्या-क्या कानूनी विकल्प हैं.  इसके अलावा बागी विधायकों को मिले अयोग्यता नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई होनी है उस पर संबंधित पक्षों को क्या रुख लेना है… इस बात को लेकर भी गृहमंत्री के सामने चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री अमित शाह संग बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी 30 मिनट तक मुलाकात की. फडणवीस शाम 4.30  बजे पार्टी अध्यक्ष के घर पहुंचे, वहां वे 30 मिनट रहे और ठीक शाम 5 बजे नड्डा के घर से निकल गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, BJP, Devendra Fadnavis, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 18:26 IST