CM नीतीश को पसंद आई PM मोदी की सलाह- पौधा लगाने के बाद की जाती है उसकी देखभाल
CM नीतीश को पसंद आई PM मोदी की सलाह- पौधा लगाने के बाद की जाती है उसकी देखभाल
PM Narendra Modi In Bihar: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि जब किसी पौधे को लगाया जाता है तो उसकी देखभाल कैसे किया जाए इसकी भी जानकारी दी, इसके लिए भी आपका बहुत धन्यवाद
(धर्मेंद्र कुमार)
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) परिसर में आया है. आपका आगमन हम सभी लोगों को याद रहेगा. जब शताब्दी समारोह मनाना तय किया गया था तभी यह निर्णय लिया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से इसका समापन कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप (प्रधानमंत्री) इस मौके पर आए यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया है कि जब किसी पौधे को लगाया जाता है तो उसकी देखभाल कैसे किया जाए इसकी भी जानकारी दी, इसके लिए भी आपका बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का इतिहास बेहद गौरवशाली है. सौ साल के उपलक्ष्य में आप आए, हम लोगों को बहुत खुशी है.
इससे पहले, मंगलवार की शाम पीएम मोदी झारखंड के देवघर से वायुसेना के विशेष विमान से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट से बिहार विधानसभा भवन का लगभग दो किलोमीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया. रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किया गया था. पीएम मोदी ने सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में खड़े लोगों का हाथ हिला कर अभिवानदन किया. बिहार विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी को विधानसभा का भ्रमण करवाया और उन्हें उसके बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा शताब्दी स्तंभ का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने विधानसभा परिसर में कल्पतरु का वृक्ष भी लगाया.
इसके अलावा, पीएम मोदी ने रिमोट से बिहार विधानसभा में बनने वाले संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथिशाला का शिलान्यास किया. पटना में प्रधानमंत्री का लगभग दो घंटे का कार्यक्रम है, इसके बाद वो दिल्ली लौट जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar Legislative Assembly, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Narendra modiFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 19:51 IST