उत्तराखंड के मैसी हैं फुटबॉलर हेमराज बनाना किक का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन

Viral Video: कॉर्नर किक से फुटबॉल सीधे गोलपोस्ट में डालने वाले उत्तराखंड के हेमराज सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी तो बने, लेकिन फ़ुटबाल जगत में और अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए अब हेमराज अन्य राज्यों का रुख कर रहें हैं.

उत्तराखंड के मैसी हैं फुटबॉलर हेमराज बनाना किक का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन
देहरादून. अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी को खेलते देखना खेलप्रेमियों को सुकून देता है. उत्तराखंड में भी एक फुटबॉलर है, जिसका खेल देखकर उसे लोग मेसी कहने लगे हैं. जी हां, कॉर्नर किक से फुटबॉल सीधे गोलपोस्ट में डालने वाले उत्तराखंड के उदीयमान फुटबॉल प्लेयर हेमराज इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. लेकिन फ़ुटबाल जगत में बड़ी पहचान के लिए हेमराज को दूसरे राज्यों में संभावनाएं तलाश करनी पड़ रही है. क्योंकि उत्तराखंड में फुटबॉल खेलने की सुविधाएं नहीं हैं. जोहार खेलोत्सव में फुटबॉल मैच के दौरान हेमराज ने ऐसा जौहर दिखाया कि उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचाने लगा. हेमराज ने ऐसी कॉर्नर किक मारी जिसे “बनाना किक” कहा गया. जिसने भी सोशल मीडिया में इस वीडियो को देखा उसने हेमराज को ‘उत्तराखंड का मेसी’ बताया. ट्विटर,  फेसबुक, जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर तारीफ की गई. प्रदेश के खेल मंत्री से लेकर सीएम पुष्कर धामी तक ने हेमराज के इस अद्भुत खेल का वीडियो शेयर किया. लेकिन सोशल मीडिया में जितना फेम मिला उस से ज्यादा फेम के लिए अब हेमराज को प्रदेश से बाहर जाना पड़ रहा है. अफसोस है कि यहां सुविधाएं नहीं हेमराज कहते हैं कि मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रदेश में फुटबॉल खेलने की सुविधा नहीं है. वहीं फुटबॉल कोच भी मानते हैं कि यहां पर कोई भी चैम्पियनशिप नहीं होती जिससे टैलेंट को आगे कोई मौका नहीं मिल पाता. इसके कारण ही यहां के प्लेयर्स बाहरी राज्यों की ओर चले जाते हैं. राज्य खेल की ऐसी दुर्दशा फुटबॉल कोच तरुण कहते हैं कि फुटबॉल उत्तराखंड का राजकीय खेल है, लेकिन इस राज्य खेल की ही सबसे ज्यादा दुर्दशा भी उत्तराखंड में हैं. जानकार मानते हैं कि सरकार को एसोसिएशनों को आड़े हाथों लेना चाहिए. फुटबॉल की दुर्दशा भी एसोसिएशनों के ढीले रवैए से खराब हो रही है, लेकिन अब उनको ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा जारी नई नीति से उम्मीदें हैं. राजू गुसाईं कहते हैं कि ये पहला मौक़ा नही जब प्रदेश के फ़ुटबाल प्लेयर्स अन्य प्रदेशों में जाकर अपने हुनर का लोहा मनवा रहें हों, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश का खेल विभाग कब जागेगा और राज्य खेल फुटबॉल की हालात में सुधार कर खिलाड़ियों को प्रदेश से ही मौका देगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Football, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 19:37 IST