इधर इंडोनेशिया उधर पाकिस्तान… भूकंप से कितने सेफ भारत के न्यूक्लियर प्लांट्स
India Nuclear Plants: SHANTI बिल पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया कि भारत के न्यूक्लियर प्लांट्स भूकंपीय जोखिम से दूर हैं. मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह के मुताबिक पूर्व में इंडोनेशिया और पश्चिम में पाकिस्तान का डेंजर जोन काफी दूरी पर है. भारतीय परमाणु संयंत्र भूकंप और सुनामी को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इस खबर में पढ़ें इसके बारे में रोचक तथ्य और मंत्री ने क्या-क्या कहा.