अगर यूरिन में दिखे ये चीज तो किडनी का बज सकता है बैंड कहीं आपके साथ तो नहीं
अगर यूरिन में दिखे ये चीज तो किडनी का बज सकता है बैंड कहीं आपके साथ तो नहीं
Protein in Urine: पेशाब से जब खून आने लगता है तो लोगों को खुद ही चिंता होने लगती है लेकिन जब पेशाब से प्रोटीन निकलने लगता है लोगों को इसका पता भी नहीं चलता. लेकिन पेशाब से प्रोटीन निकलना घातक तक साबित हो सकता है.
Protein in Urine: पेशाब करना एक नेचुरल प्रोसेस है. पेशाब के माध्यम से शरीर का अतिरिक्त और गंदा पानी बाहर निकल जाता है. पेशाब को किडनी बनाती है. किडनी पूरे शरीर के तरल पदार्थों से अच्छी चीजों को छानकर रख लेती है और अपशिष्ट चीजों को पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देती है. लेकिन कभी-कभी पेशाब से शरीर की अच्छी चीजें भी निकलने लगती है. इन अच्छी चीजों में प्रोटीन भी शामिल हो सकता है. प्रोटीन हमारे लिए अमृत की तरह है. यह शरीर के लगभग हर अंग में समाया रहता है. प्रोटीन हमारे शरीर में मसल्स और हड्डियां बनाता है. यह शरीर में टूट-फूट हो चुकी कोशिकाओं की मरम्मत भी करता है. प्रोटीन खून में तरल पदार्थों की मात्रा भी नियंत्रित करता है.
इसलिए समझा जा सकता है कि प्रोटीन अगर शरीर से निकलने लगे तो इसका क्या नतीजा हो सकता है. इसलिए जब पेशाब से प्रोटीन निकलने लगे तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए. यह जीवन को संकट में भी डाल सकता है. पेशाब से अगर प्रोटीन निकलने लगे तो इस बीमारी को प्रोटीन्यूरिया कहते हैं. प्रोटीन्यूरिया के कारण हार्ट डिजीज हो सकती है जिससे मौत का जोखिम भी बढ़ सकता है. पर सवाल यह है कि पेशाब से प्रोटीन निकल रहा है, यह समझे कैसे. इसे लेकर न्यूज 18 ने यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनूप गुलाटी से बात की.
पेशाब से प्रोटीन आने के कारण
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अनूप गुलाटी ने बताया कि पेशाब से प्रोटीन आने के कई कारण हो सकते हैं. रीनल इंफेक्शन यानी यूरीन वाले अंगों में यदि इंफेक्शन हो तो यूरिन से पेशाब निकलने लगता है. इसके अलावा नेफ्रोटिक सिंड्रोम, गुडपाश्चर सिंड्रोम, ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, मल्टीपर माइलोमा जैसी बीमारियां इसके कारण हो सकते है. इसके अलावा किडनी कैंसर, प्वाजन, हार्ट फेल्योर जैसी बीमारियों में भी पेशाब से किडनी आ सकता है.
कैसे समझें कि पेशाब से प्रोटीन निकल रहा
डॉ. अनूप गुलाटी ने बताया कि अगर पेशाब से प्रोटीन निकल रहा है तो शुरुआत में इसका पता बहुत मुश्किल से चलता है लेकिन जब पेशाब में प्रोटीन की मात्रा बढ़ने लगती है तो हाथ-पैरों में सूजन होने लगती है. यहां तक कि चेहरे और पेट पर सूजन दिखने लगती है. इसके साथ ही सांस भी फूलने लगता है और बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी होने लगती है. भूख बहुत कम लगने लगती है. पेशाब से प्रोटीन आने पर जी मितलाने लगता है और कभी-कभी उल्टियां भी होने लगती है. इस बीमारी में सबसे बड़ा लक्षण यह है कि पेशाब फोमी बनने लगता है. यहां जहां आप पेशाब करेंगे वहां झाग की तरह बनने लगेगा. इस बीमारी में वजन भी तेजी से कम होने लगता है. ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें.
क्या है इलाज
पेशाब से अगर प्रोटीन आए तो इसके लिए कई तरह की जांच की जाती है. लेकिन इसका पूरी तरह इलाज है. ऐसे में अगर ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें.
Tags: Health, Health tips, Kidney disease, LifestyleFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed