Mann Ki Baat: PM मोदी ने कहा- ड्रोन की क्षेत्र में भी भारत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है | Latest News

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने स्पेस साइंस के क्षेत्र में इसरो और उसके वैज्ञानिकों और युवाओं की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा- ड्रोन की क्षेत्र में भी भारत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया.

Mann Ki Baat: PM मोदी ने कहा- ड्रोन की क्षेत्र में भी भारत बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है | Latest News
नई दिल्ली: 26 जनवरी, 2023 को होने वाले भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी मुख्य अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल सिसी को निमंत्रण भेजा था. भारत के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया​ कि मिस्र के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने का पीएम मोदी का न्योता स्वीकार कर लिया है. मिस्र का कोई राष्ट्राध्यक्ष पहली बार भारतीय गणतंत्र​ दिवस में शामिल होगा. भारत इंडोनेशिया के बाली में हुए G-20 समिट में भी मिस्त्र को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया था. बाली में हुए सम्मेलन में ही भारत को G-20 की अध्यक्षता मिली थी. भारत का यह कदम मिस्र के साथ द्वीपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने में मददगार साबित होगा. इसके साथ ही भारत की इस प्रमुख अफ्रीकी देश तक पहुंच और मजबूत होगी. इस साल दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों की अपनी 75वीं वर्षगांठ भी मनाई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में मिस्र के दौरे पर भी गए थे. इस दौरान दोनों ने ही मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी से मुलाकात करके उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया था. दोनों ने इस साल सितंबर में मिस्र का दौरा किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Egypt, Republic Day Celebration, Republic Day ParadeFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 12:55 IST