रेसिपी: नये साल में गेस्ट को खिलाएं समोसा मिठाई! इन चार चीजों से करें तैयार

बिहार में समोसा हमेशा से नाश्ते का बादशाह रहा है. लेकिन अब इसका एक नया रूप लोगों को चौंका रहा है. आलू और मसाले वाला नहीं, बल्कि खोया, सूजी और चाशनी से भरा मीठा समोसा. जहानाबाद में यह अनोखी मिठाई तेजी से लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. यह ‘समोसा मिठाई’ देखने में बिल्कुल समोसे जैसी होती है. लेकिन एक बाइट लेते ही इसका मीठा स्वाद पहचान बन जाता है. दुकानदार को ये आइडिया बिहार के आरा में देखने के बाद आया. आप भी जानें रेसिपी.

रेसिपी: नये साल में गेस्ट को खिलाएं समोसा मिठाई! इन चार चीजों से करें तैयार