106KM की स्पीड से दौड़ रही थी ट्रेन तभी कोच का लोहा बना काल और बिछीं लाशें
Pukhrayan train accident- ट्रेन नंबर 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 2016 में पुखरायां, कानपुर देहात में दुर्घटना की शिकार हुई. इसमें 150 से अधिक मौतें हुईं और सैकड़ों लोग घायल हुए. हादसा एस-1 कोच की वेल्डिंग टूटने से मैकेनिकल फेलियर के कारण हुआ. ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर से चलकर पटना की ओर जा रही थी.