खुशखबरी: देहरादून में 12 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
खुशखबरी: देहरादून में 12 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
इस रोजगार मेले में युवाओं को 15 कंपनियों की तरफ से करीब 400 पदों जॉब ऑफर की जाएगी. वहीं, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 12 जुलाई, 2022 को रोजगार मेला आयोजित होगा.
रिपोर्ट- हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की तरफ से उन्हें नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर मिलने वाला है. 12 जुलाई, 2022 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें 15 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने जा रही हैं. इन 15 कंपनियों की तरफ से करीब 400 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जो अलग-अलग सेक्टर से संबंधित होंगी. इसमें होटल मैनेजमेंट, आईटी जैसे सेक्टर के कोर्स कर चुके युवाओं के लिए तो कई खाली पदों पर भर्ती होगी, साथ ही फ्रेशर और 12वीं पास कर चुके युवाओं को भी मौका दिया जाएगा.
अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं, तो आपको क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय यानी एंप्लॉयमेंट ऑफिस जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आप 11 जुलाई शाम 4 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने कही ये बात
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने जानकारी दी है कि हमारी तरफ से समय-समय पर ऐसे रोजगार मेले लगाए जाते हैं. इससे पहले मई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी युवाओं को नौकरी मिली थी. अब 12 जुलाई को रोजगार मेला लगने वाला है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि वह इस अवसर के माध्यम से अच्छी कंपनियों में नौकरी कर सकें.
रोजगार मेले के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि तमाम जरूरी दस्तावेजों के साथ मेले से पहले कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद रोजगार मेले के दौरान आपको मूल प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्र लाना होगा, जिससे आप इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कार्यालय का मोबाइल नंबर 0135- 2653665 है.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का पता- 16B, सुभाष रोड, इरिगेशन कॉलोनी, करनपुर, रेस कोर्स, देहरादून, उत्तराखंड.
कौन सी कंपनियों की तरफ से निकाली गई हैं भर्तियां
>> एमपीएस में Software developer के 5 पद
>>Eureka Forbes में Apprentice Fitter के 15 पद
>>Rhydbury Pharma में QA, BD, R&D के 10 पद
>> नार्को में ट्रेनी के 5 पद
>> टीवीएस इलेक्ट्रिक में Office Assistant, Computer Engineer के 80 पद
>> पेटीम में Field Sales Executive के 50 पद
>> डिक्सॉन में Fitter व electrician के 10 पद
>> बार बी क्यू में F&B, Kitchen के 90 पद
>> एलआईसी में LIC Advisor के 20 पद
>>Auticomp Corp. Pvt. Ltd में ITI fitter के 30 पद
>> पीआईसीएल में ITI Trainee के 15 पद
>> डॉ रेड्डी फाउंडेशन में Spoken English Trainee के 10 पद
>>Zirconic Pvt. Ltd. में Mechanical/Electrical Engineer के लिए 10 पद
>> आई लीड्स में customer care executive के 20 पद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun Latest News, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 12:17 IST