लखनऊ. उत्तरप्रदेश में शुक्रवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसके तहत 5 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. तबादले के बाद सिद्धार्थ शंकर मीना को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं ओमवीर सिंह को गाजीपुर एसपी बनाया गया है.बताया जा रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए राज्य में लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है.
वहीं इस प्रशासनिक फेरबदल के बाद से यूपी में कानून-व्यवस्था बेहतर होने की बात कही जा रही है. दरअसल हाल के दिनों में यूपी में कानून व्यवस्था पर लगातार उठते सवाल के बीच राज्य में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग जारी है. हालांकि आज के अधिकारिऊओं
जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बने
बृजेश कुमार एसपी कौशाम्बी बनाए गए
हेमंत कुटियाल प्रतीक्षारत किए गए
बोत्रे रोहन प्रमोद प्रतीक्षारत किए गए
निखिल पाठक एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ
बृजेश सिंह एसपी लॉ एंड ऑर्डर मुख्यालय
दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत किया गया
दिनेश सिंह एसपी बाराबंकी बनाए गए
अनुराग वत्स प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 00:28 IST