रूस से दोस्ती तुड़वाने की साजिश फैला दी यूक्रेन को हथियार सप्लाई की झूठी खबर
रूस से दोस्ती तुड़वाने की साजिश फैला दी यूक्रेन को हथियार सप्लाई की झूठी खबर
Ukraine-Russia War: भारत से गोला-बारूद यूक्रेन में पहुंचने की रॉयटर्स की खबर पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है. रायटर्स की रिपोर्ट में यूरोपीय देशों को भेजे गए रक्षा सामान यूक्रेन तक जाने का दावा किया गया है. भारत ने यूक्रेन से जुड़ी रायटर्स की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. इस खबर से भारत और उसके पुराने दोस्त रूस के बीच खटास आने की आशंका हो सकती है.
नई दिल्ली. भारत से गोला-बारूद यूक्रेन में पहुंचने के बारे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘हमने रॉयटर्स की रिपोर्ट देखी है. यह अटकलें लगाने वाली और भ्रामक है. इसमें भारत के नियमों के उल्लंघन का संकेत दिया गया है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है और इसलिए यह गलत और शरारतपूर्ण है.’ रायटर्स की रिपोर्ट में यूरोपीय देशों को भेजे गए रक्षा सामान यूक्रेन तक जाने का दावा किया गया है. भारत ने यूक्रेन से जुड़ी रायटर्स की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. इस खबर से भारत और उसके पुराने दोस्त रूस के बीच खटास आने की आशंका हो सकती है.
बहरहाल विदेश मंत्रालय ने कहा कि सैन्य और दोहरे उपयोग वाले सामानों के निर्यात पर अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुपालन का भारत का बेदाग ट्रैक रिकॉर्ड है. भारत अपने रक्षा निर्यात को अप्रसार पर अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को ध्यान में रखते हुए और अपने स्वयं के मजबूत कानूनी और नियामक ढांचे के आधार पर कर रहा है. जिसमें अंतिम यूजर की जिम्मेदारी और प्रमाणन सहित प्रासंगिक मानदंडों की पूरी जांच शामिल है.
Tags: India russia, Russia News, Russia ukraine war, Ukraine warFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 20:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed