इंजीनियरिंग के बाद बने IPS अफसर पुलिस से लेकर CBI तक मचाया हड़कंप
इंजीनियरिंग के बाद बने IPS अफसर पुलिस से लेकर CBI तक मचाया हड़कंप
IPS Story, IPS Pankaj Srivastava, MP News: एक आईपीएस अधिकारी काफी सुर्खियों में है. इस अधिकारी की तैनाती पुलिस से लेकर सीबीआई तक में रही और जहां भी रही वहां उनकी काफी हनक रही. अब इस अधिकारी को एक नई जिम्मेदारी मिली है. आइए आपको बताते हैं ये अधिकारी कौन हैं?
IPS Story, IPS Pankaj Srivastava, MP News: मध्य प्रदेश कैडर के एक आईपीएस काफी चर्चा में हैं. उसका कारण यह है कि अब उन्हें नक्सलियों के सफाये की जिम्मेदारी मिली है. उन्हें मध्य प्रदेश सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान का विशेष डीजी बनाया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं. इससे पहले वह सीबीआई में भी रहे हैं और उन्होंने ही शारदा चिटफंड घोटाले का खुलासा किया था. आइए आपको बताते हैं कि ये आईपीएस अधिकारी कौन हैं और इन्होंने कहां से पढ़ाई लिखाई की है.
IPS Pankaj Srivastava Story: इस आईपीएस अधिकारी का नाम पंकज कुमार श्रीवास्तव है. पंकज कुमार श्रीवास्तव वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एक जनवरी 1968 को जन्में पंकज कुमार श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पंकज की पढ़ाई लिखाई में रूचि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन यानि बीई किया है. इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा दी, जिसके बाद वर्ष 1992 में उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो गया. 5 सितंबर 1993 को उनकी नियुक्ति मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस के रूप में हुई, जिसके बाद वह प्रदेश में कई जगहों पर कई अलग अलग पदों पर रहे. वर्तमान में वह एसटीएफ के विशेष डीजी के पद पर हैं. इसके अलावा उन्हें अब नक्सल ऑपरेशन का डीजी भी बनाया गया है.
IPS Pankaj Srivastava posting: कहां कहां रही पोस्टिंग
मध्य प्रदेश कैडर में नियुक्ति के बाद पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं. वह ग्वालियर में डीआईजी के पद पर रहे. इसके बाद वह कुछ समय के लिए सागर संभाग के आईजी भी रहे. इसके अलावा वह पुलिस मुख्यालय में आईजी प्रशासन और एडीजी ईओडब्ल्यू जैसे पदों पर भी रहे.
IPS Pankaj Srivastava CBI: सीबीआई में भी रहे पंकज श्रीवास्तव
1992 बैच के आईपीएस पंकज कुमार श्रीवास्तव 19 फरवरी 2018 से कुछ समय के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रहे हैं. इस दौरान उनकी तैनाती सीबीआई में रही. वह यहां ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर रहे. इसके अलावा वह दिल्ली में सीबीआई एसपी के पद पर भी रहे और बाद में सीबीआई लखनऊ में डीआईजी भी रहे. इस तरह उन्हें पुलिस के अलावा अन्य कई विभागों का अनुभव है.
IIT Delhi: लाखों करोड़ों का ऑफर छोड़, IAS, IPS बनना चाहते हैं आईआईटी वाले
IPS Story: पहले भी सुर्खियों में रहे
पंकज कुमार श्रीवास्तव उस समय भी काफी सुर्खियों में रहे, जब वह सीबीआई कोलकाता में रहे. इस दौरान उन्होंने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच भी की थी, जिससे राजनीतिक हलको में भूचाल आ गया था. इस घोटाले में कई नेताओं के नाम आने के कारण पंकज श्रीवास्तव काफी चर्चा में रहे. इसी दौरान एक पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी में भी उनकी अहम भूमिका रही.
21 साल की उम्र में बनीं IAS, बनाया रिकॉर्ड, 28 महीने से जेल में बंद!
Tags: IPS Officer, IPS officers, MP Police, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 21:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed