नशे के लिए एक के बाद एक हत्या सिर्फ 200 रुपये नहीं दिए तो मार डाला जानें कौन है ये सीरियल किलर

यमुनानगर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया जो नशे के लिए किसी की भी हत्या को अंजाम दे देता था. उसने अब तक चार लोगों का कत्ल किया था. एक कत्ल में उसके दोस्त ने भी उसका साथ दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नशे के लिए एक के बाद एक हत्या सिर्फ 200 रुपये नहीं दिए तो मार डाला जानें कौन है ये सीरियल किलर
यमुनानगर. जिले की पुलिस ने एक ऐसे खुंखार सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जो नशा करने के लिए लोगों को लूटा करता था और फिर उनकी हत्या कर देता था. उसने एक दो नहीं बल्कि चार नृशंस हत्याओं को अंजाम दिया. इस किलर की मानसिक हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक शख्स से इसने दो सौ रुपये मांगे और जब नहीं मिले तो गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे की पहचान युद्धवीर नामक युवक के तौर पर हुई है. पुलिस के अनुसार वो केवल नशा खरीदने के लिए पैसों की लूटपाट करता था और इसी दौरान लोगों की हत्या भी कर देता था. उसके साथ एक वारदात में उसका दोस्त रवि भी साथ था जिसे युद्धवीर की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया है. पैसे नहीं दिए तो मार दिया पुलिस पूछताछ में युद्धवीर ने बताया कि 15 जून की रात को करीब 9 बजे दिलबाग नामक एक शख्स से नशे के लिए 200 रुपए मांगे थे. दिलबाग ने इनकार किया तो पहले इसने उसके साथ हाथापाई की और अपने हाथ में पहने कड़े से दिलबाग के सिर पर वार कर दिया. कड़े के वार से दिलबाग जमीन पर गिर गया और युद्धवीर ने गमछे से उसका गला घोंट दिया. 3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में युद्धवीर ने बड़े खुलासे किए हैं. दिलबाग की हत्या के अलावा युद्धवीर ने हत्या के 3 और मामले उजागर किए. गौरतलब है कि आरोपी पर पहले भी एक चोरी व आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज है. राह चलते कर देता था हत्या एसपी मोहित हांडा ने युद्धवीर के गुनाहों की कुंडली खंगालते हुए बताया कि इससे पहले वर्ष 2016 की एक रात को गांव बलौली के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक नौकर के सिर में लूट के इरादे से पहले चारा काटने वाली हथौड़ी से हमला किया. फिर वहीं रखे एक चाकू से उसकी गर्दन काट दी. इसके अलावा जून 2018 में छछरौली जंगल में एक कच्चे रास्ते पर लकड़ी काट रहे एक आदमी पर युद्धवीर ने लड़की काटने वाली पाटली से ही हमला कर दिया. उसकी जेब से 2500 रुपये छीनकर मौका से भाग निकला. उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 में युद्धवीर अपने साथी रवि उर्फ बंटी के साथ छछरौली जंगल में कच्चे रास्ते पर घूम रहा था. इतने में एक बाइक सवार ने इन दोनों से रास्ता पूछ लिया जिसके बाद इन्होंने पहले तो उस बाइक सवार को गलत रास्ते पर भेज दिया. फिर लूट के इरादे से उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. तलाशी लेने पर जब उससे कुछ नही मिला तो उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. बाद में बाइक सवार की मौत हो गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Haryana news, Yamunanagar NewsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 16:20 IST