प्लेटफॉर्म पर खड़ा था लड़का GRP को देख लगा छुपने सच्चाई जान झूम उठा परिवार
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर GRP को 19 वर्षीय मानसिक रोगी युवक मिला, जो 4 महीने पहले घर से भाग गया था. पुलिस ने उसकी पहचान राजकुमार के रूप में की और परिवार को सूचित किया. परिवार 5 महीने बाद मिलकर खुश है.
