झारखंड में आदिवासी सीटों पर BJP का स्कोर रहा 0 तो कांग्रेस-JMM ने किया दावा

Jharkhand Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा एक भी ST सीट पर विश्वास नहीं जीत पाई वहीं, उनके उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हारना पड़ा है. एसटी रिजर्व सीटों पर भाजपा को मिली हार के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है और आगामी विधान सभा चुनाव में इंडी अलायंस की जीत का दावा किया है.

झारखंड में आदिवासी सीटों पर BJP का स्कोर रहा 0 तो कांग्रेस-JMM ने किया दावा
रांची. झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी सीटों पर भाजपा को हार मिली है. 2024 के आम चुनाव में भाजपा को खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, दुमका और राजमहल की सीटों पर इंडी अलायंस से भाजपा पिछड़ गई, जबकि इसके पूर्व 2019 के चुनाव में भाजपा के खाते में इन पांच में से तीन सीटें थीं. इन सीटों में खूंटी से अर्जुन मुंडा, लोहरदगा से सुदर्शन भगत और दुमका से सुनील सोरेन सांसद थे. लेकिन इस बार के चुनाव में भाजपा एक भी ST सीट पर विश्वास नहीं जीत पाई और उन्हें बड़े अंतर से हारना पड़ा है. सबसे बड़ी टीस भाजपा के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की हार रही जो सबसे बड़े आदिवासी फेस हैं. इस हार का सबसे बड़ा सबक यह भी है कि लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा एक भी ST सीट पर विश्वास नहीं जीत पाई वहीं, उनके उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हारना पड़ा है. खूंटी सीट पर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से अर्जुन मुंडा के हार का अंतर 149675 वोटों का रहा. राजमहल से झामुमो के विजय कुमार हांसदा ने 178264 के अंतर से भाजपा के ताला मरांडी को पराजित किया. लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत ने समीर उरांव को 139138 मतों से मात दी. वहीं, सिंहभूम से जोबा मांझी ने गीता कोड़ा को 168402 वोटों के अंतर से हरा दिया. जबकि, दुमका में झामुमो के नलिन सोरेन ने सीता मुर्मू को 22527 मतों से हराया. गौरतलब है कि इन आदिवासी आरक्षित सीटों पर भाजपा ने बड़े बदलाव भी किये थे. खूंटी सीट को छोड़ दें तो सभी सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार बदले थे. वही, खूंटी सीट पर देश के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे थे पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भाजपा नेता कहते हैं कि बीजेपी ने आदिवासियों के लिए कई सारी योजनाएं लाई और आदिवासी हित में काम किया है. भाजपा ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया, बिरसा मुंडा की जयंती को शौर्य दिवस के तरह मनाने का निर्णय लिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब झारखंड के दौरे पर आए तो उन्होंने बिरसा मुंडा की धरती उलिहातू में बिरसा मुंडा को नमन किया, बावजूद इसके अगर बीजेपी हारी है तो केंद्रीय नेतृत्व इस पर समीक्षा बैठक करेगी और आकलन किया जाएगा कि आखिर क्यों हार मिली. एसटी रिजर्व सीटों पर भाजपा को मिली हार के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी भाजपा पर तंज कसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि झारखंड के आदिवासी समाज ने यह साफ कर दिया है कि जब-जब आदिवासियों के साथ शोषण होगा, अन्याय होगा, उन्हें दबाने का प्रयास होगा, तो इसी तरीके से जवाब दिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग आदिवासियों को घृणा के नजर से देखते हैं, उन्हें अपमानित करते हैं और उन्हें वनवासी कहते हैं. ये आदिवसियों के लिए काम नहीं सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. दूसरी ओर आदिवासी सीटों पर बीजेपी को मिला इस हार के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इन आदिवासी सीटों को जीत के साथ ही गठबंधन के लिए आगामी विधानसभा चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े-बड़े दावे करते थे कि हमने आदिवासियों के लिए बहुत कुछ किया पर आदिवासियों का यह निर्णय बताता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आदिवासी इंडी गठबंधन के साथ होगी और गठबंधन जीतेगा. बहरहाल, आदिवासी सीटों पर इस हार के बाद अब देखना होगा कि भाजपा कैसे इस हार से बाहर निकलती है और आने वाले विधानसभा में पार्टी को मजबूत करती है? Tags: Arjun munda, Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed