चोरों की गजब करतूत पहले दुकान में गटकी शराब फिर कैश पर किया हाथ साफ
Dhanbad Crime News : धनबाद जिले के धर्माबांध ओपी क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया. राजगंज महुदा एनएच-32 सोनारडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास लाइसेंसी शराब दुकान और एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि, चोरी के दौरान चोरों की गजब करतूत सामने आई. बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले शराब , फिर नगद पर हाथ साफ किया.
