मोदी कैबिनेट 30 में 71 मंत्रियों में 27 ओबीसी 10 दलित जानें जातिगत समीकरण

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों के साथ शपथ ले रहे हैं. इनमें करीब 21 सवर्ण, 27 ओबीसी, 10 दलित, 5 आदिवासी और 5 अल्‍पसंख्‍यक जा‍ति के सांसद शामिल हैं.

मोदी कैबिनेट 30 में 71 मंत्रियों में 27 ओबीसी 10 दलित जानें जातिगत समीकरण
नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों के साथ शपथ ले रहे हैं. इनमें करीब 21 सवर्ण, 27 ओबीसी, 10 दलित, 5 आदिवासी और 5 अल्‍पसंख्‍यक जा‍ति के सांसद शामिल हैं. भाजपा ने जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट का बंटवारा किया है. यहां जानें कौन से मंत्री किस वर्ग से हैं. सवर्ण- अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जे पी नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं. कैबिनेट में बीजेपी का गजब का गणित, 18 फीसदी का ऐसा जुगाड़, एनडीए का हर सहयोगी हो रहा हैरान ओबीसी- सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खड़से, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं. जहां नरेन्‍द्र मोदी आज लेंगे शपथ, उस राष्‍ट्रपति भवन को बनाने के लिए बगल से क्‍यों चलानी पड़ी थी ट्रेन? जानें दलित- एस पी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं. आदिवासी- जुएल ओराम, श्रीपद येसो नाइक, सर्वानंद सोनोवाल शामिल हैं. Tags: Modi cabinet, Modi government, Modi newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed