7 देशों में हैं MBBS की हजारों सीटें भारत से कम है फीस चेक करें पूरा बजट
7 देशों में हैं MBBS की हजारों सीटें भारत से कम है फीस चेक करें पूरा बजट
MBBS Abroad Fees: भारत के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना आसान नहीं है. इसके लिए शुरुआत होती है कठिन नीट यूजी परीक्षा पास करने से. फिर रैंक के आधार पर मेडिकल कॉलेज मिलेगा और उसके बाद वहां की हाई फीस भरकर एडमिशन फाइनल होगा. ऐसे में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं.
नई दिल्ली (MBBS Abroad Fees). भारत से एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स की राह आसान नहीं है. भारत के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट पास करना जरूरी है. फिर नीट यूजी काउंसलिंग में आपकी रैंक के आधार पर मेडिकल कॉलेज में सीट सुनिश्चित की जाती है. भारत के ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस करोड़ों में है. ऐसे में हर किसी के लिए इसे भर पाना आसान नहीं होता है.
इस साल एनटीए नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का फ्यूचर सवालों के घेरे में है. दरअसल, नीट यूजी पेपर लीक जांच ने इस पूरी परीक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत फेल होते हुए नजर आ रही है. जिन स्टूडेंट्स को मनपसंद मेडिकल कॉलेज में सीट नहीं मिल पाएगी या जो एमबीबीएस की फीस नहीं भर पाएंगे, उनके पास विदेशी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने का ऑप्शन रहेगा. जानिए किन देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई सस्ती है.
Medical Education Abroad: विदेशी यूनिवर्सिटी में जुलाई तक करें आवेदन
अगर आप विदेश से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो बिना समय गंवाए आवेदन कर दें (MBBS Abroad Education). दरअसल, ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी में 15 सितंबर तक एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाती है. बता दें कि विदेशी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में लगभग 2-3 महीने लग जाते हैं. इसलिए 15 जुलाई तक विदेशी यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस सीट के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें- UPSC मेंस परीक्षा में कितने ऑप्शनल विषय हैं? किसमें मिलेंगे सबसे ज्यादा नंबर?
MBBS Fees in India: भारत में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
भारत में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर पाना आसान नहीं है. विदेश की तुलना में यहां की फीस बहुत ज्यादा है. भारत में 704 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस 3.65 लाख, सरकारी कॉलेज की 6.20 लाख, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 78.78 लाख और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 1.22 करोड़ रुपये तक है. इस साल करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. उनमें से 13 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अब इन सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन तो मिल नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में हो सकते हैं बड़े बदलाव, पेपर लीक मामलों पर कैसे लगेगी रोक
MBBS Fees Abroad: विदेश में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
ऐसे में हर साल लाखों स्टूडेंट्स भारत के बजाय विदेश से एमबीबीएस करने का फैसला लेते हैं. नेपाल, चीन, रशिया, कजाकिस्तान, इजिप्ट, बांग्लादेश और जॉर्जिया जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है. अगर आपका बजट 25 से 50 लाख रुपये के बीच है तो आप विदेश से एमबीबीएस कर सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि मेडिकल कॉलेज की फीस के साथ ही आपके पास कुछ अन्य जरूरी खर्च का बजट भी होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ओम बिरला की बेटी चर्चा में क्यों हैं? UPSC परीक्षा पास करने पर हुई थीं ट्रोल
MBBS under 30 Lakhs: सिर्फ 30 लाख में कहां से करें एमबीबीएस?
अगर रहने-खाने और फीस आदि का खर्च मिलाकर आपका बजट 25-30 लाख रुपये का है तो आप इन देशों में एडमिशन ले सकते हैं- देशएमबीबीएस सीट्सट्यूशन फीसहॉस्टल फीसरहने-खाने का खर्चकुल बजटकजाकिस्तान350018-22 लाख रुपये2-3 लाख रुपये3-4 लाख रुपये23-30 लाख रुपयेरशिया500018-23 लाख रुपये2-3 लाख रुपये3-4 लाख रुपये25-35 लाख रुपयेचीन120018-30 लाख रुपये3-4 लाख रुपये4-5 लाख रुपये25-40 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं री एग्जाम रिजल्ट जारी, सिर्फ यहां चेक करें अपने मार्क्स
MBBS under 50 Lakhs: सिर्फ 50 लाख में कहां से करें एमबीबीएस?
अगर रहने-खाने और फीस आदि का खर्च मिलाकर आपका बजट 35-50 लाख रुपये का है तो आप इन देशों में एडमिशन ले सकते हैं-
देशएमबीबीएस सीट्सट्यूशन फीसहॉस्टल फीसरहने-खाने का खर्चकुल बजटबांग्लादेश170028-34 लाख रुपये2-3 लाख रुपये3-4 लाख रुपये33-40 लाख रुपयेइजिप्ट20035-40 लाख रुपये3-4 लाख रुपये3-4 लाख रुपये40-50 लाख रुपयेजॉर्जिया400030-40 लाख रुपये9-12 लाख रुपये4-5 लाख रुपये43-53 लाख रुपयेनेपाल40045-55 लाख रुपये2-3 लाख रुपये3-4 लाख रुपये50-60 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- सीयूईटी रिजल्ट कब आएगा? यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करना पड़ेगा इंतजार
Tags: Abroad Education, MBBS student, Medical Education, NEETFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed