Palitana Assembly Election 2022: पालीताणा सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम कांग्रेस से छीनी थी ये सीट‍िंग MLA पर खेला बड़ा दांव समझें स‍ियासी गण‍ित

Palitana Assembly Election: पालीताणा विधानसभा सीट भावनगर ज‍िले की भाजपा के गढ़ वाली सीटों में है. 2012 के चुनाव में हारी इस सीट को भाजपा ने 2017 में कांग्रेस से झटक ल‍िया था. इस सीट पर भाजपा 1995 से लगातार चुनाव जीतती आ रही थी. भाजपा ने फ‍िर से कब्‍जाने जमाने के ल‍िए अपने सीट‍िंग व‍िधायक भीखाभाई रवजीभाई बारैया (Bhikhabhai Ravjibhai Baraiya) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे राठौड प्रवीणभाई जिनाभाई पर ही दांव खेला है.

Palitana Assembly Election 2022: पालीताणा सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम कांग्रेस से छीनी थी ये सीट‍िंग MLA पर खेला बड़ा दांव समझें स‍ियासी गण‍ित
हाइलाइट्सभाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है पालीताणा व‍िधानसभा भाजपा ने 1995 से लगातार 4 चुनावों में लहराया था जीत का परचम कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पुराने चेहरों पर लगाया दांव पालीताणा. गुजरात की पालीताणा विधानसभा सीट (Palitana Assembly Seat) भावनगर ज‍िले व संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खास सीट है. यह सीट भाजपा का गढ़ रही है. 2017 के चुनाव में इस सीट को भाजपा ने कांग्रेस से झटक लिया था. 2012 में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर भाजपा 1995 से लगातार चुनाव जीतती आ रही थी. इस बार भाजपा ने अपनी जीत को बरकरार रखने को पूरी ताकत लगाई हुए है. भाजपा ने सीट पर फ‍िर से कब्‍जाने जमाने के ल‍िए अपने सीट‍िंग व‍िधायक भीखाभाई रवजीभाई बारैया (Bhikhabhai Ravjibhai Baraiya) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे राठौड प्रवीणभाई जिनाभाई पर ही दांव खेला है. आम आदमी पार्टी भी डॉ जेड पी खेनी (Dr Z. P. Kheni) को प्रत्याशी के रूप में घोषि‍त कर चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई है. पहले चरण में एक द‍िसंबर को होने वाले चुनावों में इस सीट पर क‍िसका परचम लहराएगा, यह मतदान के जर‍िए जनता तय करेगी. Dasada Assembly Election 2022: कांग्रेस ने एक दशक बाद BJP से झटकी थी दसाडा सुरक्ष‍ित सीट, AAP के मैदान में उतरने से मुकाबला द‍िलचस्‍प भावनगर की पालीताणा विधानसभा सीट (Palitana Assembly Seat) पर साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से इस सीट को झटका था. इस चुनाव में भाजपा के बारैया भीखाभाई रवजीभाई को 69,479 वोट हास‍िल हुए थे. जबक‍ि कांग्रेस के राठोड प्रवीणभाई जीणाभाई को दूसरे स्थान पर 55,290 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 14,189 मतों का रहा था. इस सीट को भाजपा के कब्‍जे वाली इसल‍िए माना जाता है क‍ि साल 2012 के चुनाव को छोड़ दें तो यहां से 2007, 2002, 1998 और 1995 के 4 चुनाव लगातार जीते थे. लेक‍िन इन 4 चुनावों में जीत के बावजूद भाजपा 5वीं बार 2012 का चुनाव हार गई थी. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रवीणभाई जीनाभाई राठौड ने भाजपा के महेंद्रसिंह पराक्रमसिंह सर्व्या को 14,325 से हराया था. इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगाए हुए हैं. वहीं, 1990 में एक बार यह सीट जनता दल के प्रवीणसिंह जी जडेजा के खाते में भी गई थी. पालीताणा सीट पर 2.80 लाख से ज्‍यादा मतदाता पालीताणा विधानसभा सीट (Palitana Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 280549 है. इनमें 144915 पुरूष और 135632 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाता के रूप में संख्‍या 2 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. भावनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा का वर्चस्‍व बरकरार पालीताणा विधानसभा सीट (Palitana Assembly Seat) भावनगर लोकसभा सीट (Bhavnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस व‍िधानसभा की संसदीय सीट से भाजपा की डॉ. भारती बेन धीरूभाई शियाल (Dr. Bharatiben Dhirubhai Shiyal) सांसद चुनी गईं थीं. भाजपा की डॉ. भारती बेन ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के मनहरभाई नागजीभाई (वसानी) पटेल को 3,29,519 वोटों के अंतराल से हराया था. भाजपा की डॉ. भारती को 6,61,273 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पटले को 3,31,754 वोट ही हास‍िल हुए थे. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीणबाई राठौड़ को 2,95,488 वोटों से हराया था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:59 IST