Dehradun: देहरादून में पैर पसार रहा डेंगू नगर निगम ने 333 लोगों का काटा चालान

Dengue in Uttarakhand: उत्तराखंड में डेंगू के लगभग 47 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि देहरादून में यह आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है.

Dehradun: देहरादून में पैर पसार रहा डेंगू नगर निगम ने 333 लोगों का काटा चालान
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. अब तक डेंगू के दो दर्जन के करीब मामले राजधानी देहरादून में सामने आ चुके हैं. हालांकि नगर निगम डेंगू के खिलाफ लड़ने की पूरी व्यवस्थाओं का दावा कर रहा है. देहरादून नगर निगम का दावा है कि वह प्रत्येक वार्ड में लगातार फॉगिंग कर रहा है और डेंगू का लारवा पाए जाने पर चालान काट रहा है. अब तक उन लोगों के लाखों रुपए के चालान हो चुके हैं, जिनके आसपास डेंगू लार्वा पाया गया. हालांकि इसके बाद भी डेंगू के डंक से देहरादून शहर महफूज नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि अब तक उत्तराखंड राज्य में डेंगू के लगभग 47 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि देहरादून में यह आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है. देहरादून जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में पुरुष डेंगू संक्रमित आया, तो दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 मरीज डेंगू के चलते भर्ती किये गए हैं. यह आंकड़ा सिर्फ सरकारी अस्पतालों का है, लेकिन निजी अस्पतालों में ज्यादा हो सकते हैं. नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि लगातार नगर निगम लोगों को डेंगू और मलेरिया के खिलाफ जागरूक कर रहा है और इसी के साथ ही हर वार्ड में फागिंग के साथ सफाई की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति के घर पर या संस्थान के आसपास डेंगू लारवा मिल रहा है उनके चालान काटे जा रहे हैं. अब तक देहरादून में करीब 333 लोगों के चालान काटे गए हैं जिसके तहत करीब 108300 रुपये नगर निगम जुर्माना वसूल चुका है. देहरादून के स्थानीय निवासी ताराचंद का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखें और खुद को जितना हो सके डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाएं. इसके साथ डेंगू से बचने के लिए अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें, साफ सफाई रखें. इसी के साथ ही पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरों को मारने के लिए दवाइयों का प्रयोग करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Dengue alert, Dengue feverFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 15:47 IST