Anklav Assembly Election 2022: आंकलाव सीट पर एक दशक से कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम हैट्र‍िक लगेगी या फ‍िर भाजपा-AAP करेंगे कोई खेल

Anklav Assembly Election: आंकलाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी प‍िछले एक दशक से काब‍िज है. यह सीट दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को होने वाली 93 सीटों में शाम‍िल है. कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे और सीट‍िंग व‍िधायक अमित चावडा पर ही बड़ा दांव खेला है. वहीं, भाजपा ने गुलाबसिंह पढियार (Gulabsinh Padhiyar) और आम आदमी पार्टी ने गजेंद्र सिंह को चुनावी दंगल में उतारा है.

Anklav Assembly Election 2022: आंकलाव सीट पर एक दशक से कांग्रेस का वर्चस्‍व कायम हैट्र‍िक लगेगी या फ‍िर भाजपा-AAP करेंगे कोई खेल
आंकलाव. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान कर द‍िया गया है. इसके बाद सभी राजनीत‍िक दल अपने वर्चस्‍व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट आणंद ज‍िला (Anand District) और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आंकलाव विधानसभा सीट ( Anklav Assembly Seat) भी है जहां पर कांग्रेस पार्टी प‍िछले एक दशक से काब‍िज है. आंकलाव सीट ( Anklav Seat) पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को मतदान होगा. इस द‍िन कुल 93 सीटों पर चुनाव होगा. कांग्रेस ने 2012 और 2017 के चुनाव यहां से लगातार जीते हैं. कांग्रेस ने पुराने चेहरे और सीट‍िंग व‍िधायक अमित चावडा पर ही बड़ा दांव खेला है. वहीं भाजपा ने गुलाबसिंह पढियार (Gulabsinh Padhiyar) और आम आदमी पार्टी ने गजेंद्र सिंह को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर आगामी 5 द‍िसंबर को दूसरे चरण में चुनाव होंगे. देखना होगा क‍ि इस बार ऊंट क‍िस करवट बैठता है. Naroda Assembly Election 2022: नरोदा सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्‍व कायम, हैट्र‍िक लगाएगी या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के अमीत चावडा ने भाजपा के हंसाकुवरबा जनकसिंह राज को 33,629 वोटों से हरा कर जीता था. कांग्रेस के अमीत चावडा को 90,603 मत पड़े थे जबक‍ि भाजपा के हंसाकुवरबा जनकसिंह राज को दूसरे स्थान पर रहते हुए 56,974 मत म‍िले थे. वहीं, साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस के अमित चावड़ा को 81,575 मत पड़े थे जबक‍ि भाजपा के सोलंकी जसवंतसिंह अमरसिंह (जशुभा) को दूसरे स्थान पर 51,256 मत म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार 30,319 मतों के अंतराल से हुई थी. आंकलाव सीट पर 2.25 लाख से ज्‍यादा मतदाता आंकलाव विधानसभा सीट ( Anklav Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 225196 है. इनमें 114908 पुरूष और 110288 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. आणंद लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्‍व आंकलाव विधानसभा सीट ( Anklav Assembly Seat) आणंद ज‍िला और आणंद लोकसभा सीट (Anand Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मितेश भाई पटेल सांसद चुने गए थे. भाजपा के पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 1,97,718 मतों के अंतराल से हराया था. 2019 के आम चुनाव में भाजपा के मितेश भाई पटेल को 6,33,097 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 4,35,379 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में आणंद लोकसभा सीट से भाजपा के दिलीप भाई पटेल सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के सोलंकी भरतभाई माधवसिंह सांसद चुने गए थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:53 IST