Petlad Assembly Election 2022: पेटलाद सीट पर क्‍या जीत का चौका लगाएगी कांग्रेस या फ‍िर भाजपा-AAP ब‍िगाड़ेंगे खेल जानें स‍ियासी दांवपेंच

Petlad Assembly Election: पेटलाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) 15 साल से जीत का परचम लहरा रही है. कांग्रेस इस सीट पर जीत का चौका लगाने की कोश‍िश में जुटी है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को मतदान होगा. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के निरंजन पटेल ने जीता था. वह इस सीट से पांच चुनाव जीत चुके हैं. लेक‍िन इस बार कांग्रेस ने डॉ. प्रकाश परमार पर भरोसा जताया है. वहीं भाजपा ने कमलेश पटेल पर बड़ा दांव खेला है. आम आदमी पार्टी ने अर्जुन भरवाड़ (Arjun Bharwad) को मैदान में उतारा है.

Petlad Assembly Election 2022: पेटलाद सीट पर क्‍या जीत का चौका लगाएगी कांग्रेस या फ‍िर भाजपा-AAP ब‍िगाड़ेंगे खेल जानें स‍ियासी दांवपेंच
हाइलाइट्सपेटलाद सीट पर कांग्रेस 15 साल से लगातार लहरा रही जीत का परचम कांग्रेस के सीट‍िंग MLA न‍िरंजन पटेल जीत चुके हैं यहां से 6 चुनाव कांग्रेस ने काटी ट‍िकट, न‍िरंजन पटेल दे चुके सभी पदों से इस्‍तीफा पेटलाद. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में 1 और 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान कर द‍िया गया है. इसके बाद सभी राजनीत‍िक दल अपने वर्चस्‍व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट आणंद ज‍िला (Anand District) और आणंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पेटलाद विधानसभा सीट ( Petlad Assembly Seat) भी है जहां पर कांग्रेस (Congress) 15 साल से जीत का परचम लहरा रही है. कांग्रेस इस सीट पर जीत का चौका लगाने की कोश‍िश में जुटी है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को मतदान होगा. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के निरंजन पटेल ने जीता था. इस सीट पर कांग्रेस ने वर्चस्‍व कायम रखने के ल‍िए डॉ. प्रकाश परमार पर भरोसा जताया है. कांग्रेस पार्टी से ट‍िकट नहीं म‍िलने के बाद उन्‍होंने नाराजगी के चलते अपने सभी पदों से इस्‍तीफा दे द‍िया था. वहीं भाजपा ने कमलेश पटेल पर बड़ा दांव खेला है. आम आदमी पार्टी ने अर्जुन भरवाड़ (Arjun Bharwad) को मैदान में उतारा है. सीट पर इस बार क‍िसका कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. Sabarmati Assembly Election 2022: साबरमती सीट BJP का बड़ा गढ़, लगातार 7 चुनावों में लहराया परचम गौर करने वाली बात यह है क‍ि कांग्रेस के निरंजन पटेल लगातार तीन चुनाव जीतते आ रहे हैं. साल 2007, 2012 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस के निरंजन पटेल ने ही जीते थे. 2017 में कांग्रेस के निरंजन पटेल को 81,127 वोट पड़े थे जबक‍ि भाजपा के चंद्रकान्त डाह्याभाई पटेल (सी.डी.पटेल) को मात्र 70,483 मत ही म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का 10,644 वोटों का अंतराल रहा था. पेटलाद विधानसभा सीट ( Petlad Assembly Seat) कांग्रेस के गढ़ के रूप में मानी जाती रही है. इस पर 1998 और 1995 के चुनाव भी कांग्रेस के निरंजन पारसोत्तमदास पटेल ने ही भाजपा को मात देकर जीते थे. हालांक‍ि 2002 के चुनाव में भाजपा ने यहां पर बाजी मारी थी. भाजपा के चंद्रकांत दहाभाई पटेल (सी.डी. पटेल) ने कांग्रेस के निरंजन पी. पटेल को हराया था. वहीं, 1990 का चुनाव एक बार न‍िरंजन पटेल ने जनता दल के ट‍िकट पर भी जीता था. पेटलाद सीट पर 2.39 लाख से ज्‍यादा मतदाता पेटलाद विधानसभा सीट ( Petlad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 239480 है. इनमें 122099 पुरूष और 117274 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 107 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. आणंद लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्‍व पेटलाद विधानसभा सीट ( Petlad Assembly Seat) आणंद ज‍िला और आणंद लोकसभा सीट (Anand Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मितेश भाई पटेल सांसद चुने गए थे. भाजपा के पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 1,97,718 मतों के अंतराल से हराया था. साल 2019 के आम चुनाव में भाजपा के मितेश भाई पटेल को 6,33,097 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी को 4,35,379 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में आणंद लोकसभा सीट से भाजपा के दिलीप भाई पटेल सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के सोलंकी भरतभाई माधवसिंह सांसद चुने गए थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:53 IST