हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस से 17 और 25 साल की 2 युवतियों की मौत
हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस से 17 और 25 साल की 2 युवतियों की मौत
Himachal Scrub Typhus Death: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले बरसात का सीजन खत्म होने के बाद आने शुरू होते हैं. क्योंकि बरसात खत्म होने के बाद घास काटने का काम शुरू होता है.
राजेंद्र शर्मा
शिमला. हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस का कहर देखने को मिला है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में स्क्रब टायफ़स से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई है. दोनों युवतियां 17 साल और 25 साल की थी. 17 वर्षीय युवती के मंडी और जबकि 25 वर्षीय कुल्लू की रहने वाली थी और अस्पताल में भर्ती थी. आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टायफस के 59 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां कुछ दिन पहले स्क्रब टायफस से ग्रसित पाई गई थी और फिर उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. आईजीएमससी के एमएस डॉ. राहुल राव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्क्रब टायफस से मंगलवार को दो मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
IGMC में स्क्रब टायफस से अब तक चार मौतें
इस सीजन में IGMC में स्क्रब टायफस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले मंडी और शिमला के पंथाघाटी के दो बुजुर्ग मरीजों ने स्क्रब टायपस की चपेट में आने से मौत हो गई थी. मंगलवार को दो के और कि मौत होने से इनका आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है.
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण
विशेषज्ञों का कहना है कि खेतों और झाड़ियों में रहने वाले चूहों पर चिगर्स कीट पाया जाता है और अगर संक्रमित चिगर्स या चूहों का पिस्सू किसी शख्स को काट ले तो ओरेंशिया सुसुगेमोसी बैक्टीरिया इंसान के रक्त में घुस जाता है और फिर स्क्रब टाइफस होता है. पिस्सु के काटने के 10 दिन बाद इसके लक्षण दिखते हैं. संक्रमित व्यक्ति को बुखार और ठंड लगती है. इसके अलावा, सिरदर्द, बदन दर्द और मांसपेशियों में तेज दर्द होता है. संक्रमण बढ़ने पर हाथ, पैर, गर्दन और कूल्हे के नीचे गिल्टियां होती हैं. कभी-कभी शरीर पर दाने भी हो सकते हैं.
Tags: Himachal Pradesh News Today, Scrub typhus disease, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed