44 साल की वो मुस्लिम एक्ट्रेस जिसने अपने से 8 साल छोटे रील बेटे से की शादी
44 साल की वो मुस्लिम एक्ट्रेस जिसने अपने से 8 साल छोटे रील बेटे से की शादी
फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में साथ काम करने वाले अभिनेताओं के बीच प्यार और बड़ों की मौजूदगी में शादी का चलन हमेशा से रहा है. जिन लोगों ने साथ काम किया था उनमें से कई असल जिंदगी में भी पति- पत्नी बन चुके हैं, जिनमें धर्मेंद्र- हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, सैफ करीना और अभिषेक ऐश्वर्या, रणवीर और दीपिका जैसे न जाने कितने ही उदाहरण हैं. और ये सभी खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं. लेकिन किसी फिल्म के हीरो- हीरोइन के बीच प्रेम पनपना आम बात है लेकिन यहां हम जिस स्टार कपल के बारे में बात कर रहे हैं उनकी कहानी इन सभी से एक दम अलग हैं. क्योंकि वो दोनों पर्दे पर मां और बेटे की भूमिका में थे लेकिन असल जिंदगी में वे हसबैंड- वाइफ हैं.