पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से ट्रॉफी विवाद पर मांगी माफी
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से ट्रॉफी विवाद पर मांगी माफी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। ACC बैठक में उन्होंने कहा कि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था और कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी लेने के लिए आमंत्रित किया।इससे पहले नकवी पर आरोप था कि उन्होंने ट्रॉफी को अपने दफ्तर में छुपा दिया था, जिससे टीम को ट्रॉफी मिलने में देरी हुई और उन्हें एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस घटना की वजह से नकवी की आलोचना हुई और अब उन्होंने माफी मांगी है। बीसीसीआई ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अगले महीने होने वाली आईसीसी बैठक में नकवी के सस्पेंशन की मांग कर रही है। #Cricket #BCCI #Pakistan #AsiaCup