बारिश से पुणे तरबतर सड़कें बन गईं तालाब रस्सी से निकाली गाड़ियां

Pune Rain: महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुई भारी बारिश के बाद वहां पर सड़कें तालाब बन गईं. पूरे शहर में भारी जल भराव के हालात पैदा हो गए. ऐसे में कई गाड़ियां सड़कों पर फंस गईं. इनको लोगों ने रस्सों की मदद से खींचकर किनारे लगाया और ट्रैफिक को बहाल करने की कोशिश की.

बारिश से पुणे तरबतर सड़कें बन गईं तालाब रस्सी से निकाली गाड़ियां
चूरू. चूरू जिले में शनिवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां सालासर-सुजानगढ़ मार्ग पर बाइक पर जा रहे तीन दोस्तों के ऊपर लकड़ियों से भरा ट्रक पलट गया. उसके नीचे दबने से तीनों दोस्तों की मौत हो गई. युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस आज तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी. हादसे का कारण सड़क पर अचानक एक सांड आ जाने को बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार शनिवार रात का यह हादसा सालासर-सुजानगढ़ मार्ग पर स्थित पार्वतीसर गांव के पास हुआ. वहां रात के समय तीन दोस्त शाहरुख, सद्दाम काजी और सोहेल काजी एक बाइक पर सवार होकर मस्ती से सालासर की तरफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उसी दौरान अचानक सड़क पर एक सांड आ गया. उससे बचने के चक्कर में उनकी बाइक लहराई तो सामने से आ रहे लकड़ियों से भरे ट्रक का चालक घबरा गया. ट्रक के नीचे दब गए तीनों दोस्त इससे वह ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक बाइक सवार युवकों पर पलट गया. हादसे में शाहरुख और सद्दाम काजी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने सोहेल काजी को सालासर के अस्पताल में पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने भी सीकर पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सुजानगढ़ के भोजलाई चौराहे के पास रहने वाले थे युवक हादसे में मौत के शिकार युवक सुजानगढ़ के भोजलाई चौराहे के पास रहने वाले थे. वे बाइक से अलखपुरा में मेले में जा रहे थे. हादसे के बाद सालासर-सुजानगढ़ मार्ग बाधित हो गया. इससे वहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत कर रास्ता खुलवाया. इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. हादसे में तीन दोस्तों की एक साथ मौत की सूचना से भोजलाई चौराहे इलाके में मातम पसर गया. Tags: Big accident, Churu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 08:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed