डीजल-बिजली का झंझट खत्म इस चीज से चला रहे आटा चक्की कारोबार भी हो रहा अच्छा

जिले में ज्यादातर क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली की सुविधा तो है लेकिन ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई बंद रहती है. जिले के निचलौल के पूर्वी हिस्से में जंगलों के बाद कुछ ऐसे गांव हैं जहां इस तरह की ज्यादा समस्या है. जिले के निचलौल तहसील के बजही गांव में मनोज कुशवाहा और उनके भाई आटा चक्की चलाते हैं. ये सोलर पैनल लगाकर अपना पूरा कारोबार इसी के माध्यम से कर रहे हैं. (रिपोर्टः आकाश उपाध्याय /महाराजगंज)

डीजल-बिजली का झंझट खत्म इस चीज से चला रहे आटा चक्की कारोबार भी हो रहा अच्छा