दंपति चलाते थे कंपनी युवाओं को देते थे नौकरी हुआ खुलासा तो दंग रह गए सब

UP News : बेरोजगार युवकों को नौकरी देने वाली कंपनी चलाने वाले पति- पत्‍नी को पुलिस ने ठगी के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है. इन पर लाखों की ठगी करने का आरोप है. ये जो कंपनी चला रहे थे; वह भी फर्जी थी. वहीं जिस मकान में इन्‍होंने ऑफिस खोला था; उसका किराया भी नहीं दिया था. पुलिस ने इनके कब्‍जे से लैपटॉप, प्रिंटर सहित अन्‍य सामान जब्‍त किया है.

दंपति चलाते थे कंपनी युवाओं को देते थे नौकरी हुआ खुलासा तो दंग रह गए सब
गोरखपुर. शातिर ठग दंपति को गोरखपुर की रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. ये दोनों किराए के मकान से ठगी का कारोबार चला रहे थे. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भगत चौराहा स्थित दफ्तर से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया है कि आरोपी दंपति ने सुप्रिया एण्ड लक्ष्मी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कंपनी खोली थी. ये दंपति बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे थे. सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने कहा कि ठग दंपति के काम करने का तरीका बेहद चालबाजी भरा है. पहले इन्होंने किराए का मकान लिया और उसे किराया देना बंद कर दिया. इसके बाद कंपनी खोली, वह फर्जी है. दंपति ने अपनी कंपनी में कर्मचारी रखे, लेकिन उनको बीते 6 महीने से वेतन नहीं दिया. ये लोग फर्जी नियुक्ति और फर्जी आईडी देकर युवाओं को झांसा दे रहे थे. इनके बारे में कुछ युवाओं ने भी शिकायत की है. युवाओं का आरोप है कि दंपति ने बड़े-बड़े दावों के साथ उन्‍हें नौकरी के सपने दिखाए थे. उनसे अलग-अलग चार्जेस के नाम पर फीस भी लेकिन नौकरी नहीं दिलाई. 6 महीने से नहीं दिया किराया, मकान मालिक की शिकायत पर हुई कार्रवाई मकान मालिक ने बताया कि दंपति ने अपनी कंपनी, ऑफिस और नौकरी दिलाने के कामकाज का हवाला देते हुए मकान किराए पर लिया था, लेकिन बीते 6 महीनों से किराया नहीं दिया है. इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मकान मालिक की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने देवरिया के गौरी बाजार के रहने वाले अमरनाथ सिंह और उसकी पत्नी सोनी सिंह निवासी कटाई पोस्ट इन्दुपुर थाना गौरीबाजार जिला देवरिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लैपटॉप, एक प्रिंटर मशीन, 6 फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र व फर्जी आई कार्ड बरामद किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर की 8 लाख रुपए की ठगी मकान मालिक ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुप्रिया एण्ड लक्ष्मी सलुशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक अनरजिस्टर्ड फर्जी कम्पनी खोलकर नये उम्र के बेरोजगार नवयुवकों को नौकरी देने के नाम पर फर्जी एंव कूटरचित नियुक्ति पत्र वितरित कर लगभग 8 लाख रुपये हड़प लिए. बेरोजगारों से मेडिकल डाटा इंट्री का काम करवाकर लगभग 5-6 माह का वेतन और मकान का किराया भी नहीं दिया गया है. Tags: Gorakhpur city news, Gorakhpur crime news, Gorakhpur news updates, Gorakhpur Police, Hindi news, Hindi samachar, Job news, Latest hindi news, Today hindi news, Up news in hindi, Up news india, Up news liveFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 20:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed