5 फीट से लेकर 20 फुट लंबे अजगर UP का ये शहर बना सांपों का गढ़ 10 साल में
5 फीट से लेकर 20 फुट लंबे अजगर UP का ये शहर बना सांपों का गढ़ 10 साल में
उत्तर प्रदेश का इटावा जनपद अब दुर्लभ अजगर प्रजातियों का प्रमुख आश्रय स्थल बन चुका है. पिछले दशक में, इटावा जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग 10,000 अजगरों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया है. वन विभाग की टीम ने इन अजगरों को उनके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया है. यहां 5 किलो से लेकर 100 किलो वजनी तक के अजगर पाए जाते हैं और 5 फीट से लेकर 20 फीट लंबे अजगरों को देखने के लिए लोग दूरदराज से यहां आते हैं.