कानपुर में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर खोले गए बैराज के सभी गेट!

अभी कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की बारिश अभी न के बराबर हुई है उसके बावजूद कानपुर में गंगा का जलस्तर 113.3 मीटर तक पहुंच गया है. जो चेतावनी बिंदु के करीब है.कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कानपुर में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर खोले गए बैराज के सभी गेट!
कानपुर. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कानपुर में लगातार गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आलम यह है कि अभी कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की बारिश अभी न के बराबर हुई है उसके बावजूद कानपुर में गंगा का जलस्तर 113.3 मीटर तक पहुंच गया है. जो चेतावनी बिंदु के करीब है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा में पानी को देखते हुए कानपुर बैराज के सारे 30 गेट खोल दिए गए हैं. वही गंगा में नौका संचालन समेत नहाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है वहीं गंगा किनारे बसे गांवों और क्षेत्रों में में प्रशासन द्वारा लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. कानपुर में गंगा का बहाव बेहद तेज है और लगातार पानी बढ़ रहा है. ऐसे में कानपुर से लेकर इलाहाबाद वाराणसी तक भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं शुक्लागंज के कुछ गांवों के करीब गंगा का जलस्तर पहुंच गया है. जहां पर लगातार प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जारी रही है. इसके साथ ही सिंचाई विभाग के अफसरों का दावा है कि कभी भी कानपुर के भी कटरी क्षेत्र में पानी पहुंच सकता है. अगस्त में दिखेगा गंगा का विकराल रूप यूपी में हालांकि मानसून मध्य जून से शुरू हो जाता है लेकिन कानपुर और आसपास के जिलों में अभी बरसात ना के बराबर हुई है. इस हालत में भी गंगा की स्थिति इतनी भयावह है ऐसे में जब अब मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त में अच्छी बारिश के संकेत है. ऐसे में अगस्त में गंगा का जलस्तर और बढ़ सकता है और गंगा विकराल रूप ले सकती है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन तैयार वहीं कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कानपुर के एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि लगातार गंगा की निगरानी की जा रही है. जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ की अगर कोई स्थिति आती है तो उसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. Tags: Flood alert, Ganga river, Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed