कश्मीरियों से पाकिस्तानियों जैसा व्यवहार मुफ्ती ने पुलिस पर लगाया आरोप

Jammu Kashmir news update: महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन पर कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि वे कश्मीर के लोगों को पाकिस्तानियों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख आरआर स्वैन ने कहा था कि कश्मीरी सोसायटी में पाकिस्तान....

कश्मीरियों से पाकिस्तानियों जैसा व्यवहार मुफ्ती ने पुलिस पर लगाया आरोप
हाइलाइट्स 'जब पाकिस्तान से घुसपैठ हो रही है, डीजीपी क्या कर रहे हैं?' महबूबा मुफ्ती बोलीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'डीजीपी को बर्खास्त किया जाना चाहिए' डीजीपी आरआर स्वैन के बयान के बाद मुफ्ती का यह बयान आया है श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन पर कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि वे कश्मीर के लोगों को पाकिस्तानियों की तरह ट्रीट कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में लोगों को अपने विचार व्यक्त करने और विरोध करने की इजाजत नहीं दी जा रही है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है. क्यों कहा मुफ्ती ने ऐसा.. क्या है पूरा मामला… पीडीपी प्रमुख की प्रतिक्रिया जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी आरआर स्वैन के उस बयान के बाद आई है जब उन्होंने कश्मीरी सोसायटी में पाकिस्तान की ‘सफल’ घुसपैठ के लिए रीजनल दलों को दोषी ठहराया था. स्वैन ने सोमवार को यहां तक ​​आरोप लगाया था कि तथाकथित मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने आतंकवादी नेटवर्क के नेताओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया है. बोलीं मुफ्ती, डीजीपी क्या कर रहे हैं?  जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बर्खास्त करने की मांग की और उन पर कश्मीरियों के साथ पाकिस्तानियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘….इस बीच जब पाकिस्तान से घुसपैठ हो रही है, डीजीपी क्या कर रहे हैं? क्या घुसपैठ रोकना मेरा काम है या उमर अब्दुल्ला का काम है? सीमा पर कौन है? स्थिति से किसे निपटना है? किसने पुलिस बल का सैन्यीकरण किया है? किसने किया है कश्मीरियों की सोच को अपराधी बना दिया?’ महबूबा मुफ्ती ने ये बातें मीडिया से कहीं. ‘वह बंदूक की नोक से… बात करते हैं’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को अपने विचार व्यक्त करने और विरोध करने की इजाजत नहीं दी जा रही है और जो ऐसा करते हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है. तीखे लहजे में वह बोलीं, इस व्यक्ति (डीजीपी) ने क्या हासिल किया है? उन्होंने सवाल करते हुए कहा, सभी कश्मीरियों, खासकर बहुसंख्यक समुदाय को उनके (डीजीपी) ने अलग-थलग कर दिया गया है. वह उनके साथ पाकिस्तानी जैसा व्यवहार कर रहे हैं… वह बंदूक की नोक से, पासपोर्ट, सत्यापन और सुरक्षा एजेंसियों को हथियार बनाकर बात कर रहे हैं. ‘डीजीपी को बर्खास्त किया जाना चाहिए’ उन्होंने कहा कि वहां ईडी, एसआईए और एसआईयू के छापे मारे जा रहे हैं. लोग कुछ भी बोल या दिखा नहीं सकते. सब कुछ उनके नियंत्रण में है. हम सत्ता में नहीं हैं; हुर्रियत नेता जेल में हैं या उनका निधन हो चुका है. उत्तरी कश्मीर में लोगों ने ऐसी आवाज को चुनना पसंद किया जो आत्मनिर्णय और जनमत संग्रह के बारे में बोलती हो. एक राष्ट्रवादी ताकत निर्वाचित नहीं हुई थी. क्या यह सरकार की अक्षमता नहीं है? वे अपनी कमियां छुपाना चाहते हैं. डीजीपी को बर्खास्त किया जाना चाहिए. Tags: Jammu and kashmir, Jammu and kashmir encounter, Mehbooba muftiFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed