अब ग्रेडर नोयडा में तैयार होगा सेमी कंडक्टर इन दो सिटी को बसाने की है तैयारी

ग्रेटर नोएडा के दो सेक्टरों में विकास की गति देने के लिए प्राधिकरण किसानों से जमीन खरीदेगा. आपको बता दें लगभग 1700 एकड़ में इन दोनों सिटी को बसाया जाएगा. यहां लगने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लोगों को रोजगार देने में कारगर साबित होगी. इसको बसाने में लगभग 2544 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

अब ग्रेडर नोयडा में तैयार होगा सेमी कंडक्टर इन दो सिटी को बसाने की है तैयारी
ग्रेटर नोएडा.  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नई-नई योजनाएं निकाली जा रही है और उन पर लगातार काम चल रहा है. क्षेत्र को विकास की गति देने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कई स्कीम लॉन्च कर रहा है. जिसके तहत ग्रेटर नोएडा में कोरियन और जापानी सिटी बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए जापानी और कोरियन सिटी विकसित करने की तैयारी तेज कर दी गई है. हर एक को एक-एक सेक्टर दिया जाएगा. सेक्टर 5 ए में जापानी और सेक्टर 4 ए में कोरियन शहर बसाया जाएगा इन सेक्टरों में किसानों से खरीदी जाएगी जमीन ग्रेटर नोएडा के दो सेक्टरों में विकास की गति देने के लिए प्राधिकरण किसानों से जमीन खरीदेगा. आपको बता दें लगभग 1700 एकड़ में इन दोनों सिटी को बसाया जाएगा. यहां लगने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लोगों को रोजगार देने में कारगर साबित होगी. इसको बसाने में लगभग 2544 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने लोकल 18 को बताया कि जापानी सिटी के लिए लगभग 395 हेक्टेयर और कोरियन सिटी के लिए 365 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है. इससे पहले प्राधिकरण ने सेक्टर 10 में 200 हेक्टेयर में जापानी शहर बसाने का विचार कर रहा था. अब इन शहरों को यहां पर बसाने के लिए नई कार्य योजना बनाई गई है. शहरों को विकसित करने के लिए जमीनी विवाद का सामना करना ना पड़े इसके लिए किसानों से सीधा जमीन खरीदने की तैयारी की जा रही है. सेमी कंडक्टर से लेकर चिप्स का होगा निर्माण ग्रेटर नोएडा बसने वाले दोनों सिटी में इलेक्ट्रॉनिक सामान सेमी कंडक्टर, चिप्स आई कैमरे के निर्माण भी केंद्र रहेगा. इन शहरों में जापानी और कोरियाई नागरिकों के लिए उन्हीं के पारंपरिक व्यावसायिक और तरीकों पर आधारित आवास, स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सुविधाएं यहां पर विकसित की जाएगी. जापानी और कोरियन सिटी बनाने के प्लान की तैयारी और इसके बारे में विचार करने की शुरुआत ग्लोबल इनवेस्टर्स समिति के समय किया गया था. उसके बाद से लगातार इस पर काम किया जा रहा था. इसके लिए जापान और कोरिया के निवेशकों के साथ में बैठक की गई. उसके कुछ दिनों बाद दोनों देशों के डेलिगेशन भी आ चूके है और आगे भी आएंगे. ऐसे बनाया गया है प्लान अधिकारियों ने बताया कि कुछ जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों में पिछले साल एक्सप्रेस वे से दूर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा भी किया था. उसके बाद जगह की जांच करने और मिट्टी का प्रशिक्षण करने के बाद कंपनियों ने इस क्षेत्र में निवेश करने में सहमति जताई है. अब इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. जल्द ही यहां किसानों से जमीनें खरीदी जाएंगी. Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 21:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed