भयंकर गर्मी में लोगों की अपनी गलती से ही फट रहे हैं एयर कंडीशनर बचना है तो
भयंकर गर्मी में लोगों की अपनी गलती से ही फट रहे हैं एयर कंडीशनर बचना है तो
नोएडा में एक सप्ताह में 3 एसी फट चुके हैं. ऐसे में लोगों के जेहन में एक डर बैठ गया है कि कहीं उनका एसी भी ब्लास्ट न कर जाए. यदि आप कुछ बातों का ध्यान रख लें तो आपका एयर कंडीशनर कभी नहीं फटेगा, और साथ ही अच्छी कूलिंग भी देगा.
नोएडा. एयर कंडीशनर तो आपके घर में भी होगा ही. यदि है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. सबसे पहले काम की बात नोट कर लें कि एसी को लंबे समय तक लगातार न चलाएं. तापमान 45 डिग्री के करीब होने के कारण गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती, जिससे एसी में आग लग सकती है. एसी को ठंडी जगह पर रखें और बीच-बीच में बंद करते रहें. ये वो उपाय हैं, जो आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.
ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बीती बुधवार रात को नोएडा के एक फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई. एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी घटना है. सेक्टर-119 के ‘एल्डेको आमंत्रण’ की 17वीं मंजिल पर एयर कंडीशन में ब्लास्ट हो गया था. आग रात 9 बजे लगी और तेज हवा से बालकनी तक फैल गई. सोसायटी की इमरजेंसी टीम ने आग बुझाई, जिसमें दो गार्ड घायल हुए. अच्छी बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल सिंघल के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि गार्ड अतुल कुमार के हाथ में शीशे के टुकड़े चुभ गए और देवेंद्र कुमार का पैर जल गया. दोनों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दी गई है. गार्ड ने वॉकी-टॉकी से इस घटना की सूचना दी थी. परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया और 20-25 मिनट में आग बुझा दी गई. कुछ दिन पहले जो नोएडा के फ्लैट में जो आग लगी थी, यहां उसका वीडियो दिखा रहे हैं, ताकि आप देख पाएं कि एसी फटने के क्या हो सकता है-
AC में न लगे आग, क्या करें? रेगुलर सर्विसिंग: समय-समय पर एसी की सर्विसिंग कराएं. फिल्टर, कॉइल्स और फिन्स को साफ रखें. वेंटिलेशन: एसी की बाहरी यूनिट को अच्छी तरह वेंटिलेटेड स्थान पर रखें, ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके. ओवरलोडिंग से बचें: एसी को लगातार लंबे समय तक न चलाएं. बीच-बीच में उसे बंद कर दें, ताकि उसे रेस्ट मिले. क्वालिटी कंप्रेसर: अच्छा और मानक कंप्रेसर इस्तेमाल करें. खराब गुणवत्ता वाले कंप्रेसर ज्यादा गर्म होकर आग का कारण बन सकते हैं. इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन: समय-समय पर एसी के इलेक्ट्रिकल कनेक्शन और वायरिंग की जांच कराएं. थर्मल इंसुलेशन: एसी की वायरिंग को थर्मल इंसुलेशन से ढकें, ताकि वे अधिक गर्म न हो सकें. टाइमर सेट करें: एसी इस्तेमाल करते हुए टाइमर का उपयोग करें, ताकि वह एक समय के बाद ऑटोमेटिकली बंद हो सके. लोड कम रखें: एसी को उस कमरे के अनुसार ही चुनें, जिसमें उसे लगाया जाना चाहिए. कमरा बड़ा होगा तो ओवरलोडिंग से एसी पर दबाव बढ़ेगा. इलेक्टॉनिक्स उपकरण: अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एयर कंडीशनर के पास न रखें, ताकि हीट एक्सचेंज में कोई बाधा न हो. अजीब आवाज पर अलर्ट रहें: अगर एयर कंडीशनर से अजीब आवाज़ आने लगे, जलने की गंध या धुआं निकलता दिखे तो तुरंत बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाएं.
Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 12:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed