यूपी कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी 2029 उम्मीदवार हुए पास

UPPSC Result 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा 2024 का आयोजन 18 अगस्त को किया था. इसमें 2029 उम्मीदवार पास हुए हैं.

यूपी कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी 2029 उम्मीदवार हुए पास
UPPSC Result 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपको भी रिजल्ट का इंतजार है, तो आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. आयोग ने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इस पीडीएफ फाइल में प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे गए हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 18 अगस्त को किया था. इसमें 2029 उम्मीदवार पास हुए हैं. प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 40 हजार 293 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमें से परीक्षा में 23 हजार 866 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 268 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे चेक करें कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट -सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. -इसके बाद होम पेज पर Important Segments सेक्शन में Results में जाना होगा. -अब आपको LIST OF CANDIDATES PROVISIONALLY QUALIFIED FOR COMBINED STATE AGRICULTURE SERVICES (MAINS) EXAMINATION 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है. -अब इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर लें. रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक करें  ये भी पढ़ें यूपी रोडवेज में परिचालक बनने का मौका, इस दिन होने वाली है भर्ती, जानिए योग्यता और वेतन AIBE 2024 : अब एलएलबी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं ऑल इंडिया बार एग्जाम, 24 नवंबर को होगी परीक्षा Tags: Government jobs, UPPSCFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed