राहुल गांधी ने दिया झूठा बयान राम मंदिर ट्रस्‍ट नाराज कहा- हम खंडन करते है

UP News : गुजरात के पाटन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक भाषण में कहा था कि आदिवासी होने के कारण राष्ट्रपति महोदया को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्‍या नहीं बुलाया गया. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए राम मंदिर ट्रस्‍ट ने खंडन जारी किया है. ट्रस्‍ट ने कहा है कि राष्‍ट्रपति और पूर्व राष्‍ट्रपति दोनों के घर जाकर आमंत्रण दिया गया था. राहुल गांधी ने जो कहा है कि वह झूठा, निराधार और भ्रामक है.

राहुल गांधी ने दिया झूठा बयान राम मंदिर ट्रस्‍ट नाराज कहा- हम खंडन करते है
अयोध्या. भगवान रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से ही कांग्रेस बयानबाजी करती आ रही है. कभी वह राम लला और कभी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित होने वाले लोगों को लेकर बयान देती रही है. चुनावी माहौल में भी बयानबाजी हो रही है. बीते दिनों गुजरात के पाटन में एक जनसभा के संबोधन के दरमियान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ऐसा एक बयान दिया था जिस पर संज्ञान लेते हुए राम मंदिर ट्रस्‍ट ने नाराजगी जाहिर की है. राहुल गांधी के बयान का ट्रस्‍ट की ओर से खंडन जारी किया गया है. ट्रस्‍ट ने बताया है कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण को लेकर राहुल गांधी ने गलत बयान दिया था. यह बयान एक निजी न्यूज़पेपर में प्रकाशित किया गया था. इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि महामहिम राष्ट्रपति आदिवासी हैं; इस वजह से उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने खासा नाराजगी व्यक्त करते हुए राहुल गांधी के छपे हुए बयान पर खंडन जारी किया है. राहुल गांधी सच नहीं जानते, उन्‍हें तथ्‍यों की सही जानकारी नहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि गुजरात के पाटन में राहुल गांधी के भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी होने के कारण राष्ट्रपति महोदया को प्राण प्रतिष्ठा में नहीं बुलाया गया. राहुल गांधी का बयान 30 अप्रैल को छापा गया था. 22 जनवरी की घटना को लेकर 30 अप्रैल को छापा गया जिसका कुछ निहितार्थ होगा. राहुल गांधी को बताने वाले व्यक्ति ने तथ्यों की सही जानकारी नहीं दी. राहुल गांधी के वक्तव्‍य का भाग जो रामलला से संबंधित है; वह पूर्ण रूप से असत्य, निराधार और भ्रामक है. ऐसा भ्रम फैलाने के लिए किया गया है. राष्‍ट्रपति और पूर्व राष्‍ट्रपति के घर जाकर निमंत्रण दिया गया चंपत राय ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय और भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों के घर जाकर निमंत्रण दिया गया था. उन्‍होंने कहा कि पहले तथ्य को जान लें, कि इस समारोह में सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत गरीब, सभी अल्पसंख्यकों सहित सबको बुलाया गया और सभी आए थे. ऐसे लोग जिन्होंने देश के लिए कुछ किया है; जिन्होंने देश में यश प्राप्त किया है. सबको आमंत्रित किया गया था. चंपत राय ने कहा कि रविदास वाल्मीकि समेत 150 परंपराओं के संत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आए थे. हमने डोम राजा को भी बुलाया था. ऐसे बयानों का क्‍या परिणाम होगा ? चंपत राय ने कहा कि गर्भग्रह में चल रही पूजा देखने के लिए उसमें सहभागिता करने के लिए ऐसे व्यक्ति आए थे सभी गुण मंडप में बैठे थे. कामेश्वर चौपाल गर्भ ग्रह के अंदर पूजन के दरमियान मौजूद थे. राहुल गांधी का बयान निराधार है. चंपत राय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान का समाज में क्या परिणाम होगा कि किसी ने नहीं सोचा? समाज में भेदभाव एक दूसरे के प्रति वैमनुष्यता का भाव पैदा होगा. पुरानी बातों के तथ्य बड़े लोगों को अच्छे से खोज लेना चाहिए. . Tags: Ayodhya, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Champat rai, Congress leader Rahul Gandhi, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news, Ram Mandir, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir news, Ram Mandir TrustFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed